राजकीय रेल पुलिस, रेल जिला मुजफ्फरपुर ने रेलवे स्टेशनों पर चलाया सघन जॉच अभियान
श्रीनारद मीडिया, (बिहार):
रेल क्षेत्र में अपराध की रोकथाम / असामाजिक तत्वों पर निगरानी / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी तथा अवैध शराब की बरामदगी / मार्गरक्षी दल जॉच हेतु सभी रेलवे स्टेशनों पर सघन जॉच की जा रही है।
• चेकिंग के दौरान हसनपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-01 के उतरी छोर पर मुन्ना कुमार, उम्र-24 वर्ष, पे० अकुल राग, सा० आतापुर कुण्डल, वार्ड सं0-06, थाना माही सिंधिया, जिला समस्तीपुर को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार कर हसनपुर रेल पी०पी० दैनिकी सं0-76/23, दिनांक-02. 12.23, धारा 37 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम-2022 में निरुद्ध किया गया।
• चेकिंग के दौरान हाजीपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-01 पर स्थित प्रतिक्षालय में राम प्रवेश कुमार, उम्र-28 वर्ष, पे० शंकर चौधरी, सा० दिधी काला पूर्वी, वार्ड सं0-06, थाना सदर, जिला वैशाली को चोरी का मोबाईल-01 तथा नगद-10.500/- रूपया के साथ गिरफ्तार कर सोनपुर (हाजीपुर) रेल थाना कांड सं0 264/23, दिनांक 02.12.23, धारा 379/411 भा०द०वि० में न्यायिक हिरासत भेजा गया।
• चेकिंग के दौरान गुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0 01 पर खडी गाडी सं0 15910 डा० अवध असम एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान मो० लाडले, उम्र 16 वर्ष, पे० मो० गुलजार, सा० भिखनपुर शेख वार्ड सं0-04, थाना मनियारी, जिला मुजफ्फरपुर को चोरी का मोबाईल-02 के साथ गिरफ्तार कर मुजफ्फरपुर रेल थाना कांड सं0-415/23, दिनांक 02.12.23, धारा-379/411 भा०द०वि० में न्यायिक हिरासत भेजा गया।
* मुजफ्फरपुर रेल थाना कांड सं0-365/23, दिनांक 18.10.23, धारा-379/356 भा०द०वि० के दो अप्राथमिकी विधि निरूद्ध बालक को चोरी का मोबाईल-01 के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया।
बरामदगी की विवरणी
(1) मोबाईल-04 अद्द (2) नगद-10,500/- रुपया
(3) कांडो में गिरफ्तारी-05
यह भी पढ़े
बिहार: फटी तs फटी… पावर ना घटी रे! भोजपुरी गाने पर लहरा रहा दो-दो पिस्टल
मुजफ्फरपुर में दुकान में घुसा ट्रक, सो रहे थे लोग, एक शख्स ने तोड़ा दम
पटना में अपराधी बेलगाम, राजद कार्यकर्ता की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीबारी से दहला इलाका
राजस्थान में कांग्रेस की हार के बाद सीएम गहलोत ने दिया इस्तीफा, बीजेपी में हलचल तेज
RJD सांसद मनोज झा का दावा: भाजपा दक्षिण भारत से खत्म हो गई
बसंतपुर थाना कांड संख्या 105/2017 के फरार अभियुक्त के घर इश्तहार चिपकाया गया
Raghunathpur: स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की दिखी प्रतिभा