राजकीय रेल पुलिस, रेल जिला मुजफ्फरपुर ने किया कार्रवाई

राजकीय रेल पुलिस, रेल जिला मुजफ्फरपुर ने किया कार्रवाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

रेल क्षेत्र में अपराध की रोकथाम / असामाजिक तत्वों पर निगरानी / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी तथा अवैध शराब की बरामदगी / मार्गरक्षी दल जाँच हेतु सभी रेलवे स्टेशनों पर सघन जॉच की जा रही है।

* चेकिंग के दौरान छपरा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-04 पर खड़ी गाडी सं0-02570 डा0 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस कोच स० एस०-02 के गेट के पास प्रकाश कुमार पुरी, उम्र 31 वर्ष, पे० स्व० रामपुजन पुरी, सा० यादवपुर, थाना भेलदी, जिला सारण को एक ट्रॉली बैग तथा एक पिट्दु बैग में रखे 40140 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर छपरा रेल थाना काड सं0-275/23, दिनांक-12.12.23, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 में न्यायिक हिरासत भेजा गया।

* चेकिंग के दौरान सीतामढी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-01 पर खड़ी गाडी स०-05526 310 रक्सौल समस्तीपुर सवारी गाड़ी के आगे से चौधा कोच में प्रमोद महतो, उम्र 40 वर्ष, पे० बिन्दे महतो तथा राकेश महतो, उम्र-32 वर्ष, पे० वावेजी महतो, दोनो सा० जाले हॉट, थाना जाले, जिला दरभंगा को दो पिट्दु बैग में रखे 32.400 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर दरभंगा (सीतामढ़ी) रेल थाना कांड सं0-224/23 दिनांक-12.12.2023, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 में न्यायिक हिरासत भेजा गया।

* चेकिग के दौरान रोसडाघाट रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म स०-01 के मुख्य निकास द्वार के पास लालमुनी सहनी, उम्र 23 वर्ष, पे० स्व० टुनटुन सहनी, सा० करही वार्ड सं0-08, थाना सिधिया, जिला समस्तीपुर को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार कर हसनपुर रेल पी०पी० दैनिकी सं0-446/23, दिनांक-12.12.23, घारा-37 (सी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2022 में निरूद्ध किया गया।

* चेकिंग के दौरान सिवान रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-01 पर खड़ी गाड़ी सं0-12554 डा0 वैशाली एक्सप्रेस के पीछे से दुसरा सामान्य कोच के शौचालय में लावारिस चार पिट्दु बैग से 55.500 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। जिस संबंध में सिवान रेल थाना कांड सं0-325/23, दिनाक-121223, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 विरूद्ध अज्ञात दर्ज किया गया।

• चेकिंग के दौरान मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-01 के मध्य फुट ओभरब्रिज के पास मो० सिकन्दर, उम्र-25 वर्ष, पे० मो० तनवीर, सा० बहमपुरा फिला चौक, वार्ड सं0-04, थाना ब्रहमपुरा, जिला मुजफ्फरपुर को चोरी के मोबाईल-01 के साथ गिरफ्तार कर मुजफ्फरपुर रेल थाना काड सं0-427/23, दिनांक-12 12 23,धारा-379/411 भा०द० वि० में न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
बरामदगी की विवरणी
(1) विदेशी शराब- 95.640 लीटर (3) मोबाईल-06 अद (2) देशी शराब-32.400 लीटर (4) कांडो में गिरफ्तारी-05

यह भी पढ़े

क्या कोई और है संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाला मास्टरमाइंड?

रामनगर में कांग्रेस के झंडा कप्तान का निधन

मधेपुरा के कुख्यात को एसटीएफ ने नेपाल की सीमा से गिरफ्तार कर भेजा जेल

. बर्दमान रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, पानी की टंकी गिरने से तीन की मौत कई घायल

Leave a Reply

error: Content is protected !!