राजकीय रेल पुलिस, रेल जिला मुजफ्फरपुर ने किया कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
रेल क्षेत्र में अपराध की रोकथाम / असामाजिक तत्वों पर निगरानी / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी तथा अवैध शराब की बरामदगी/मार्गरक्षी दल जॉच हेतु सभी रेलवे स्टेशनों पर निरंतर सघन चेकिंग / जाँच अभियान जारी है।
• चेकिंग के दौरान रक्सौल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-02 पर खडी गाडी सं0-05214 डा० सीतामढ़ी-रक्सौल सवारी गाड़ी के सामान्य कोच में शौचालय के पास लावारिश एक पिट्दु बैग से 21.600 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया जिस संबंध में रक्सौल रेल थाना कांड सं0-07/24 दिनांक-19.02.2024, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 विरुद्ध अज्ञात दर्ज किया गया है।
• चेकिंग के दौरान थावे रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-01 पर खडी गाड़ी सं0 15113 अप गोमतिनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस कोच सं०-एस0-04 में शौचालय के पास लावारिश एक लैगेज बैग तथा एक पिट्दु बैग से 09.800 लीटर देशी शराब तथा 15.660 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया जिस संबंध में सिवान (थावे) रेल थाना कांड सं0-31/24 दिनांक-19.02.2024, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 विरूद्ध अज्ञात दर्ज किया गया है।
बरामदगी की विवरणी
विदेशी शराब-37.260 लीटर, देशी शराब-09.800 लीटर, कांडो में गिरफ्तारी-01, अजमानतीय वारंट का निष्पादन-01, कुर्की का निष्पादन-01
यह भी पढ़े
बेखौफ अपराधियों ने CSP संचालक के भतीजे को मारी गोली, लूटा करीब 3 लाख कैश
सीवान में अपराधियों का तांडव, व्यक्ति को मारी 4 गोली, स्थिति गंभीर
भदाय गोली कांड का दूसरा अभियुक्त भी गिरफ्तार
साइड देने के विवाद के बाद ग्रामीणों ने परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों को पीटा
केयू फार्मेसी संस्थान की छात्रा पूनम देवी गोल्ड मेडल से सम्मानित