राजकीय रेल पुलिस, रेल जिला मुजफ्फरपुर द्वारा ने अपराधियों पर किया कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, स्टेअ डेस्क:
रेल क्षेत्र में अपराध की रोकथाम / असामाजिक तत्वों पर निगरानी / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी तथा अवैध शराब की बरामदगी / मार्गरक्षी दल जॉच हेतु सभी रेलवे स्टेशनों पर सघन जांच की जा रही
• चेकिंग के दौरान हरिनगर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-02 पर खडी गाडी सं0-15212 डा0 जननायक एक्सप्रेस में ईंजन के पीछे चौथा सामान्य कोच में शौचालय के पास लावारिश दो ट्रॉली बैग से 22.635 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। जिस संबंध नरकटियागंज रेल थाना कांड सं0-77/23, दिनांक-18.12.23, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 विरुद्ध अज्ञात दर्ज किया गया।
• चेकिंग के दौरान मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-01 के पूर्वी फुट ओभरब्रिज के पास मुन्ना कुमार, उम्र-36 वर्ष, पे० भागीरथ भगत, सा० छोटा सिंगवारी, थाना मोतिपुर, जिला मुजफ्फरपुर को दो पिट्टु बैग में रखे 17.280 लीटर विदेशी शराब तथा एक मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर मुजफ्फरपुर रेल थाना कांड सं0 431/23, दिनांक 18.12.23, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 में न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
• चेंकिग के दौरान मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं०-03 पर खड़ी गाडी सं0-15228 डा0 यशवंतपुर एक्सप्रेस के सामान्य कोच से 1- राजू कुमार उम्र 26 वर्ष पिता श्री जयनारायण प्रसाद, सा० बलुआ राम पूर्वा, थाना बैरिया जिला पश्चिमी चम्पारण (बेतिया) 2- आनंद कुमार उम्र 27 वर्ष पिता नवल महतो सा० गोबरी थाना बंजरिया जिला पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) एवं 3-विधि निरूद्ध बालक राजा बाबू, उम्र-17 वर्ष, पे० विरेन्द्र राम, सा० जयसिंहपुर खिरवा, थाना तुरकौलिया जिला पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) को मोबाईल-03, रेलवे टिकट-03 तथा नगद-4017/-रुपया के साथ गिरफ्तार कर 09-नाबालिग बच्चा को मुक्त कराया गया जिस संबंध में सिवान रेल थाना कांड सं0-331/23, दिनांक-17.12.23, धारा-379/411 भा०द०वि० दर्ज है।
बरामदगी की विवरणी
(1) विदेशी शराब- 39.915 लीटर (3) रेलवे टिकट-03 अद (5) कांडो में गिरफ्तारी-04 (2) मोबाईल-04 अद्द (4) नगद-4017/-रुपया (6) नाबालिग बच्चा-09
यह भी पढ़े
कोपा में गाड़ी सविशिग के आड़ में अंग्रेजी शराब बेच रहे तस्कर गिरफ्तार
बेखौफ अपराधी ने JDU नेता को दागी तीन गोली, कनपट्टी, गर्दन और छाती को किया छलनी
पटना में ऑटो लिफ्टर गैंग के पांच अपराधी गिरफ्तार, कई हथियार बरामद
कैफ एकेडमी ने दानापुर को चार विकेट से को हराया
कोई भी शिक्षक वर्ग में मोबाइल का उपयोग नहीं करेंगे- के के पाठक
नीतीश कुमार को संयोजक पद क्यों नहीं दी गई?