सरकारी विद्यालय :   120  नामांकित छात्राओं को पढ़ाने के लिए  14 शिक्षक

सरकारी विद्यालय :   120  नामांकित छात्राओं को पढ़ाने के लिए  14 शिक्षक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

छात्राओं को शिक्षा देने के नाम पर हर माह हो रहा है लाखों खर्च, फिर भी छात्राओं की उपस्थिति नगण्‍य

मामला प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज भगवानपुर हाट का

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):

सीवान जिले के भगवानपुर हाअ  प्रखंड मुख्यालय  स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज में मात्र 120
छात्राएं नामांकित है । जिन्हे पढ़ाने के लिए 14 शिक्षको की तैनाती की गई है । शिक्षको के अनुपात में कभी भी इस विद्यालय में छात्राओं का नामांकन नही होना कई प्रश्नों को जन्म देता है ।

स्थानीय लोगो के अनुसार इस विद्यालय को कुछ वर्षो पूर्व तक सिर्फ शिक्षको के वेतन का केंद्र माना जाता था । अब जब सरकार सभी विद्यालयों में लक्ष्य के अनुरूप नामांकन के लिए आदेश जारी किया तब इस विद्यालय में बालिकाओं का नामांकन होना शुरू हुआ । आज भी बालिकाएं नामांकन लेने के बाद विद्यालय में पढ़ाई करने आने के बदले अन्यत्र कोचिंग में पढ़ाई करती है ।

वही यह भी चर्चा है कि यह विद्यालय नहर के किनारे अवस्थित है । जहां अभिभावक अपनी बच्चियों को सुरक्षा तथा कई अन्य मामलों के कारण भेजने से परहेज करते है । वैसे यह विद्यालय कई वर्षो से विवाद के घेरे में रहता आ रहा है । कभी छात्राओं को पोषक राशि तो कभी नेपकिन राशि के हेराफेरी का आरोप अभिभावकों एवं छात्राओं द्वारा लगाया जाता रहा है ।

प्रशासनिक स्तर पर कई बार अधिकारियों ने इस विद्यालय के विवाद को सुलझाने का प्रयास किया लेकिन आज भी जस का तस पड़ा हुआ है ।

स्‍थानीय ग्रामीणों का कहना है कि 120 छात्राओं को पढ़ाने के लिए सरकार प्रतिमाह लाखों रूपया खर्च कर रही है लेकिन छात्राओं की उपस्थिति नगण्‍य रहता है। इसीलिए सरकारी विद्यालय के शिक्षक बनने के लिए मारपीट हो रहा है। जबकि प्राइवेट विद्यालयों में अधिक छात्र पढ़ रहे हैं।

प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्णा ठाकुर ने बताया कि अभिभावकों को नामांकन के सत्र में नामांकन के लिए प्रेरित किया जाता है लेकिन लक्ष्य के अनुरूप नामांकन नही हो पाता है । उन्होंने बताया कि एक किलो मीटर की दूरी पर दो दो उच्च विद्यालय का होना तथा सभी पंचायतों में उत्क्रमित उच्च विद्यालय का हो जाना नामांकन लक्ष्य के अनुरूप नहीं हो पा रहा है ।

उन्होंने बताया कि वर्ग नौ में 200 बालिकाओं का नामांकन का लक्ष्य था । वर्ग 11 में नामांकन के लिए आन लाइन आवेदन करना है । जो शुरू हो गया है । उन्होंने बताया की वर्ग नौ में 40 , दसवां में 20 तथा वर्ग बारहवां में साइंस में 36 तथा आर्ट में 24 नामांकित छात्राएं है ।

यह भी पढ़े

एक माह के प्रशिक्षण ले लौटे बीडीओ ने कहा प्रशिक्षण से होता है कार्य शैली में गुणात्मक सुधार

UCC: समान नागरिक संहिता लाने का सही समय-मुख्तार अब्बास नकवी

बिहार में शिक्षक भर्ती पर बवाल, पटना के गांधी मैदान में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर चटकाई लाठी

विजयीपुर के घनश्याम मिश्रा हत्याकांड के चौथे अभियुक्त कबिलास मल्लाह को SIT ने किया गिरफ्तार

फ्रांस में दंगा रोकने के लिए अगले कुछ घंटे निर्णायक होंगे-गृह मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन

जीते जी निज स्वरूप को जानना जरूरी -स्वामी ईश्वरदास ब्रह्मचारी

एडीओ पंचायत के सेवानिवृत होने पर सम्मानित कर दी गयी विदाई

दरगाह हज़रत सैय्यद शाह वली कादरी सिकंदरपुर  में किया गया वृक्षारोपण

पटना DM ने 3 साल से जमे पदाधिकारियों को किया इधर से उधर

विस्फोट की साजिश का पर्दाफाश, 55 नक्सली गिरफ्तार; बिहार पुलिस और CSF का संयुक्त ऑपरेशन जारी

समस्तीपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बच्ची को किया बरामद

Titanic Wreckage:13000 फीट की गहराई में छिपे हैं टाइटैनिक के कई राज

Leave a Reply

error: Content is protected !!