बिहार में सरकारी स्कूल का शिक्षक निकला शराब तस्कर, घर को ही बना दिया था गोदाम

बिहार में सरकारी स्कूल का शिक्षक निकला शराब तस्कर, घर को ही बना दिया था गोदाम

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार  भले ही लाख सख्ती कर लें लेकिन उनके ही सरकारी मुलाजिम शराबबंदी (Liquor Ban) के नियम कानूनों तोड़  रहे हैं. नशा त्याग और नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले एक ऐसे ही गुरु जी यानी सरकारी शिक्षक (Bihar Teacher) शुक्रवार की देर रात शराब बेचते हुए पकड़ लिए गए, वो भी रंगे हाथों. खास बात ये है कि ये शख्स 10 साल के दौरान दूसरी बार शराब बेचने के जुर्म में जेल भेजे गए हैं. मामला बिहार के बगहा से जुड़ा है और आरोपी राजकीय बुनियादी विद्यालय मधुबनी के प्रधान शिक्षक हैं जिनका नाम सुरेंद्र गुप्ता है.

सुरेंद्र धनहा थाना के दहवा बाजार के रहने वाले हैं. प्रधान शिक्षक अपने घर में शराब रखकर बेच रहे थे. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि प्रधान शिक्षक दारू का कारोबार कर रहे हैं जिसके बाद शिक्षक सुरेंद्र गुप्ता के घर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान कुल 4.5 लीटर मैकडॉनल्ड की 25 बोतलें शिक्षक के यहां से बरामद की गई. आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर धनहा थाना लाया गया है. सुरेंद्र गुप्ता कहां-कहां शराब बेच रहे थे इस को चिन्हित किया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शिक्षक को जेल भेजने की तैयारी चल रही है.

 अनुकंपा पर मिली है नौकरी

सुरेंद्र गुप्ता के पिता शिक्षक थे जिनकी मौत अचानक हो गई थी. उनके मरने के बाद सुरेंद्र को बड़ा पुत्र होने के नाते 1998 में अनुकंपा पर नौकरी मिली थी. सरकार की तरफ से रेगुलर शिक्षक का वेतन मिलने के कारण सुरेंद्र की नौकरी वेतनमान पर लगी थी.

 पहले भी जा चुके हैं जेल

सुरेंद्र 2011 में कच्चा दारू का कारोबार करने को लेकर जेल जा चुके हैं, हालांकि उस समय नीतीश कुमार का दारूबंदी कानून नहीं था लेकिन दारू बनाना और बेचना करना जुर्म था. 2011 में भी सुरेंद्र देसी निर्मित दारू बेच रहे थे. उस समय भी पुलिस ने पकड़ कर उनको जेल भेजा था. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शिक्षक काफी दिनों से दारू का कारोबार किया करते थे जिससे एक अच्छी खासी संपत्ति तैयार कर ली गई है. पुश्तैनी घर को छोड़कर इस शिक्षक ने अब नया घर भी बना लिया है.

 

26 तारीख को मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी कर्मियों को शराब न पीने को शपथ दिलाई थी. शपथ लेने के साथ ही सरकारी कर्मी शराब के नशे में पकड़े जाने लगे हैं. जिले के पिपरासी थाना क्षेत्र से 26 नवंबर को प्रधान शिक्षक कुंदन कुमार गौड़ शराब के नशे में पकड़ा गया. 30 नवंबर को पंचायत सचिव राज बलीराम शराब के नशे में थे जिन्हें वाल्मीकि नगर पुलिस ने धर दबोचा, वही एक दिसंबर को रामनगर में एक विकास मित्र नरसिंह राम को भी पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को प्रधान शिक्षक शराब बेचते हुए पकड़े गये, जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है.

 

यह भी पढ़े

सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिपल मर्डर केस में सतीश पांडेय पर कसा नकेल

तेज प्रताप यादव ने  पटना में एक लड़की को दिया 50 हजार रुपए का मोबाइल, देखे वायरल वीडियो

देशरत्‍न डॉ राजेंद्र प्रसाद स्मृति मंच के तत्वधान में देशरत्‍न की जयंती धूमधाम से मनायी गयी

Leave a Reply

error: Content is protected !!