रविदास जयंती के बहाने सरकारी स्कूल के शिक्षकों की चांदी, 20 में से 7 शिक्षक विद्यालय पहुंच किया फॉर्मलिटी 

रविदास जयंती के बहाने सरकारी स्कूल के शिक्षकों की चांदी, 20 में से 7 शिक्षक विद्यालय पहुंच किया फॉर्मलिटी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

रघुनाथपुर प्रखण्ड के राजकीय मध्य विद्यालय गभीरार में सुबह के 10 बजे तक लटका रहा ताला

इन लेट लतीफे शिक्षकों को भी चाहिए समान काम के बदले समान वेतन

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

देश आज रविदास जयंती मनाने में मशगूल हैं और इसी जयंती के बहाने सीवान जिले के सरकारी विद्यालय के शिक्षको की खूब चांदी कट रही हैं.जिले के एक विद्यालय में 20 शिक्षकों के बदले सुबह के 10 बजकर 45 मिनट तक कुल 7 शिक्षक ही विद्यालय पहुचकर रविदास जयंती के फॉर्मलिटी को पूरा किया।
मामला जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड के राजकीय मध्य विद्यालय गभीरार का है.

स्थानीय ग्रामीणों द्वारा प्राप्त जानकारी व फोटो के अनुसार सुबह के 10 बजे तक विद्यालय में ताला लटका रहा और दो-चार बच्चे विद्यालय के गेट पर खड़े दिख रहे हैं.इस सम्बंध में बच्चों ने बताया कि आज रविदास जयंती होने के कारण शैक्षिक कार्य बन्द है लेकिन स्कूल खुला रहेगा और रविदास जयंती मनाया जाएगा सो हम जयंती मनाने ही स्कूल आए हैं लेकिन स्कूल बंद होने के कारण घर लौट रहे हैं।


सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की लेट लतीफी करतूत से अच्छे शिक्षकों की भी बदनामी हो रही है.10 बजे लेट नही और 12 बजे भेंट नही को सही साबित करने वाले शिक्षकों को भी समान काम के बदले समान वेतन चाहिए।इस बाबत जब प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी उषा कुमारी के नम्बर 8544412049 पर सम्पर्क कर जानने की कोशिश की गई तो उक्त नम्बर स्वीच ऑफ बता रहा था.तब यह सिद्ध हो गया कि जब कप्तान ही ड्यूटी के प्रति लापरवाह है तो शिक्षकों को भला कौन कहे। ग्रामीणों की मानें तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के मिली भगत से ऐसे शिक्षकों का मनोबल बढ़ा हुआ है।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर के बडुआ  में मिट्टीकरण, फेवर ब्लॉक बिछाने व चबूतरा निर्माण का प्रखण्ड प्रमुख ने किया शिलान्यास

रजिस्ट्रार के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा, भ्रष्टाचार के मामले में एक्शन

पंचदेवरी में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

पंचदेवरी में 27 मार्च को जुटेगें अन्तर राज्यीय धावक

भारतीय स्वाभिमान के प्रतीक संत शिरोमणि रविदास।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!