सरकार शिक्षकों से मद्य निषेध सेवन के निगरानी वाला पत्र निरस्त करे : सुजीत कुमार
# सरकार अगर पत्र को निरस्त नहीं किया तो माध्यमिक शिक्षक सड़क से सदन तक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सदरअनुमंडल सचिव सुजीत कुमार एवं शिक्षक नेता विनोद ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शिक्षा विभाग के अपर सचिव द्वारा शिक्षकों से शराब की बिक्री एवं उपभोग करने वाले लोगों के निगरानी संबंधित पत्र जारी होने के बाद शिक्षकों में काफी आक्रोश है ।
शिक्षकों ने इस पत्र का पुरजोर विरोध किया। सदर अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने कहा शिक्षकों का एकमात्र काम विद्यालय में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है ना कि गैर शैक्षिक कार्य करने की।
सरकार की यह तुगलकी फरमान कहीं ना कहीं शिक्षकों के मानसिक सोशन करने के लिए एवं 15% वेतन विसंगति संबंधित मुद्दे को भुला देने के लिए सरकार का यह सीगुफा है इस तुगलकी फरमान के पीछे सरकार की साफ मनसा झलक रही है कि 15% वेतन वृद्धि जो सरकार के द्वारा घोषणा की गई थी उस में विलंब किया जाए।
सुजीत कुमार ने सरकार को चेतावनी दी कि अति शीघ्र इस पत्र को निरस्त करते हुए बिहार के तमाम शिक्षकों को 15% वेतन वृद्धि का भुगतान करें अन्यथा आने वाले समय में सरकार इसका खामियाजा निश्चित रूप से भुगतने के लिए तैयार रहें। इस पत्रिका विरोध करने वालों में मुख्य रूप से
प्रखंड सचिव सुनील कुमार मनोज कुमार जितेंद्र कुमार राम शिक्षक नेता रोशन कर्ण उत्तम कुमार राधेश्याम यादव संतोष यादव आशुतोष मिश्रा निश्चय कुमार सिंह रवि सिंह राजेश कुमार सिंह इत्यादि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
स्वच्छता को महात्मा गांधी जीवन का महत्वपूर्ण अंग मानते थे,क्यों?
बापू के पुण्यतिथि को कुष्ठ दिवस के रूप में मनाया गया
अमनौर के गरीब व जरुरतमंद लोगों की मदद को लेकर समाजिक कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
स्वतंत्रता संग्राम में बिहार की पत्रकारिता और साहित्य विषयक ई-परिचर्चा का हुआ आयोजन
गोरखपुर से गायब विक्षिप्त को मशरक थाना पुलिस ने परिजनों से मिलवाया, परिजनों ने पुलिस को दिया धन्यवाद