सरकार शिक्षकों का पुरानी पेंशन लागू करे : उदय शंकर गुड्डू
शिक्षक समस्याओं के निराकरण हेतु सारण जिला राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ ने 28 फरवरी को बुलाई बैठक
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा.राजेश यादव ने जिले के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर दिनांक 28 फरवरी को संघ के स्थानीय कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संघ के जिलाध्यक्ष डा.राजेश यादव एवं जिला सचिव मंजीत कुमार तिवारी ने बताया कि शिक्षा एवं शिक्षकों के हित में संघ लगातार संघर्षरत है.आज के वर्तमान परिस्थिति में जिलेभर के सभी कोटि के शिक्षक अनेक समस्याओं से घिरे हुए हैं, जिनका विभागीय स्तर से निराकरण किया जाना अत्यंत ही आवश्यक है.
शिक्षकों की प्रमुख समस्याएं
2006से नियुक्त सभी कोटि के नियोजित शिक्षकों का यथाशीघ्र सेवापुस्तिका का प्रखंडवार संधारण कर 15प्रतिशत वेतन वृद्धि देना.
दक्षता अनुत्तीर्ण रहे शिक्षकों का वेतन निर्धारण.
अनुत्तीर्ण एवं वंचित शिक्षकों के लिए दक्षता परीक्षा का आयोजन .
वेतन विसंगति का निराकरण
शिक्षकों को मध्याह्न भोजन योजना से अलग रखना
सभी कोटि के शिक्षकों के बकाये अंतरवेतन का यथाशीघ्र भुगतान.
नई पेंशन योजना को रद्द कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने सहित अन्य कई समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की गई है जिसमें संघ के प्रखंड एवं जिलास्तरीय कार्यकारिणी के सदस्यों की उपस्थिति होनी है।
साथ ही इस अवसर पर संयुक्त रूप से संघ के जिलाध्यक्ष डा.राजेश यादव एवं जिला सचिव मंजीत कु. तिवारी ने बताया कि राज्य संघ के निर्णय के आलोक में आंदोलन की भी रणनीति तय की जाएगी. उक्त आशय की जानकारी सारण जिला राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश गिरि ने शिक्षक संघ के हवाले दी।
यह भी पढ़े
तो हवाओं का रूख दिखा रहा राष्ट्रपति भवन का रास्ता•• मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को अग्रिम बधाई.
बिना हेमलेट के बाइक चला रहे बाइक चालक को पुलिस ने दिया गुलाब का फूल
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस से जुड़े अकाउंट्स को किया ब्लॉक.