मनरेगा में ऑनलाइन हाजिरी बंद करे सरकार : राम कुमार मिश्रा
ग्राम प्रधान तहसील संगठन ने सीएम व पीएम को संबोधित 14 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
हजारों की संख्या में प्रधान व मनरेगा श्रमिकों ने ब्लाक रामनगर से तहसील मुख्यालय तक किया पैदल मार्च
नेशनल हाईवे, बदोसराय मोड़ व रामनगर कस्बा सहित सड़कें रही जाम
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी)
रामनगर/बाराबंकी। ग्राम प्रधान तहसील संगठन ने मनरेगा श्रमिकों सहित हजारों की संख्या में जिलाध्यक्ष रामकुमार मिश्रा की अगुवाई में ब्लॉक रामनगर से तहसील मुख्यालय तक पैदल मार्च करते हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित 14 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम रामनगर तान्या को सौंपा।
कड़ाके की ठंड में सुबह से ही विकासखंड रामनगर के 76 व सूरतगंज के 103 व सिरौलीगौसपुर के 5 ग्राम प्रधान मनरेगा श्रमिकों सहित हजारों की संख्या में जमावड़ा होने लगा
ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष रामकुमार मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार के तुगलकी फरमान से मनरेगा योजना पूरी तरह से बंद होने के कगार पर है यदि सरकार मॉनिटरिंग सिस्टम तत्काल प्रभाव से से बंद नहीं करती है तो सभी शासकीय कार्य ग्राम प्रधान बंद कर देंगे।
ग्राम प्रधान भरसवां सभाजीत सिंह ने कहा कि मनरेगा योजना के अंतर्गत मॉनिटरिंग सिस्टम के लिए बनाए गए नियमों पर पुनर्विचार किया जाए व एनएमएमएस हाजिरी की व्यवस्था पर रोक लगाई जाए क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क की सुविधा ना होने के कारण मस्टरोल जीरो हो जाते हैं जिससे इस व्यवस्था में कार्य करवा पाना संभव नहीं है।
जिला महामंत्री बृजेश शर्मा ने कहा कि पूर्व में मनरेगा योजना के अंतर्गत कराए गए समस्त कार्यों का अविलंब भुगतान कराया जाए और नए कार्यों के भुगतान की 15 दिवस के अंदर भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिला उपाध्यक्ष देवीशरन यादव ने कहा कि ग्राम सचिवो के तैनाती हेतु तत्काल कलेक्टर व्यवस्था समाप्त की जाए। नई नियुक्त कर प्रति पंचायत में एक स्थाई सचिव तैनात किया जाए।
ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर राहुल वर्मा ने कहा कि ग्राम रोजगार सेवकों का तबादला एक से दूसरी पंचायतों में करने की नीति बनाई जाए।
महामंत्री रामनगर चंद्रमोल मिश्रा ने कहा कि मनरेगा का पैसा ग्राम पंचायतों के खाते में भेजा जाए जिससे लेबर और मटेरियल का भुगतान सुगमता पूर्वक किया जा सके।
ग्राम प्रधान ब्लॉक अध्यक्ष सूरतगंज महेश मिश्रा ने कहा कि ग्राम पंचायत में भूमि प्रबंधन समिति की बैठक प्रतिमाह अनिवार्य रूप से कराई जाए व पंचायत में चक-मार्गों का चिन्हीकरण राजस्व टीम द्वारा समय से करवाया जाए।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान रामपुर खरगी विमलेश वर्मा, ग्राम प्रधान दलसराय वीरेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान शाहपुर चकबहेरवा चौधरी संतशरन वर्मा, ग्राम प्रधान गर्री भगवती यादव ग्राम प्रधान थालखुर्द सुनील यादव, विवेक सिंह, राजेश अवस्थी, शिवम मिश्रा, मो. हारुन मोहारी ग्राम प्रधान सूरतगंज करुणा शंकर शुक्ला, भुल्लन अवस्थी मथुरा, विजय प्रकाश जैतपुर, सुरेश चंद्र करमुल्लापुर, कमलेश पर्वतपुर, अब्दुल मन्नान लैन, पंकज यादव बरियारपुर सहित हजारों की संख्या में प्रधान एवं मनरेगा श्रमिक शामिल रहे।
यह भी पढ़े
उतर प्रदेश की अब तक के खास समाचार
देवरिया ने सीवान को 58 रनों से हराकर फाइनल में स्थान किया पक्का
बीडीओ ने अनुश्रवण के दौरान खुद की मकानों की नंबरिंग
सिधवलिया की खबरें : छापेमारी अभियान में तीन वारंटी गिरफ्तार
राष्ट्रीय गान के साथ शुरू हुआ क्रिकेट का महासंग्राम SBS कप 2023
सीवान के दौरली में सरयू नदी पर बना पीपा पुल शुरू
बिहार के बक्सर में किसानों का हंगामा, लाठीचार्ज और पुलिस की हवाई फायरिंग
जातिगत जनगणना में दी गलत जानकारी तो पकड़े जाएंगे,क्यों?
किताबें पढ़ना तो चाहते हैं लोग….