यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए सरकार ने झोंकी ताकत,कैसे?

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए सरकार ने झोंकी ताकत,कैसे?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला कर दिया था। दोनों देशों के बीच जारी इस जंग का आज छठा दिन है। इस हमले के बाद यूक्रेन में हजारों भारतीय मागरिक फंस गए हैं, जिनमें कई छात्र भी शामिल हैं। भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से सटे रोमानिया, हंगरी और पोलैंड से भारत लाया जा रहा है। भारतीयों की मदद के लिए इन देशों में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को तैनात किया गया है। अनुमान के मुताबिक, 20 हजार से अधिक भारतीय यूक्रेन में रहते हैं।

सरकार ने चलाया आपरेशन गंगा

भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिए मोदी सरकार ने आपरेशन गंगा चलाया है। इस आपरेशन के तहत कई भारतीयों को सकुशल भारत लाया गया है, लेकिन अभी भी हजारों भारतीय यूक्रेन के कई शहरों में फंसे हुए हैं। आपरेशन गंगा के तहत आज सुबह एयर इंडिया की सातवीं फ्लाइट 182 भारतीय नागरिकों को लेकर बुखारेस्ट (रोमानिया) से मुंबई पहुंच गई है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि बुडापेस्ट से आठवीं उड़ान बुडापेस्ट से 216 भारतीय नागरिकों के साथ रवाना हो गई है। साथ ही नौवीं आपरेशन गंगा उड़ान 218 भारतीय नागरिकों के साथ बुखारेस्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है।

आपरेशन गंगा में शामिल होगी वायुसेना

आपरेशन गंगा के साथ अब भारतीय वायुसेना भी जुड़ेगी। आपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से चल रहे निकासी प्रयासों को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने वायु सेना को आपरेशन में शामिल होने को कहा है। सूत्रों ने ये जानकारी दी है। वायुसेना की मदद से कम समय में अधिक लोगों को यूक्रेन से भारत लाने की कोशिश की जाएगी। भारतीय वायुसेना द्वारा आज से आपरेशन गंगा के हिस्से के रूप में कई सी -17 विमान तैनात करने की संभावना है।

भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

कीव में भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में छात्रों से कहा गया है कि कीव से कर्फ्यू हटा लिया गया है। ऐसे में छात्र पश्चिमी हिस्सों में आगे की यात्रा के लिए रेलवे स्टेशनों की तरफ जाएं। यूक्रेन रेलवे निकासी के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रही हैं। एडवाइजरी में छात्रों से शांत और एकजुट रहने की भी अपील की गई है। एडवाइजरी में कहा गया कि रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ हो सकती है. ऐसे में छात्र संयम बनाए रखें। छात्रों से कहा गया कि वे अपना पासपोर्ट, पर्याप्त कैश, रेडी टू ईट खाना, गर्म कपड़े और जरूरी चीजें साथ में रखें।

इन नंबरों पर करें संपर्क

विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। इन नंबरों पर संपर्क कर भारतीय नागरिक मदद ले सकते हैं।

भारतीयों की मदद के लिए सरकार ने सरकार ने रोमानिया, पोलैंड, स्लोवाकिया और हंगरी में कंट्रोल रूम भी बनाए हैं। जिससे भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकाला जा सके।

Leave a Reply

error: Content is protected !!