शिक्षकों के छुट्टी में कटौती का सरकार का फरमान मांसिक दिवालियापन का परिचायक … सांसद
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
बिहार सरकार द्वारा शिक्षकों के छुट्टी पर अपनी तुगलकी फरमान जारी कर कटौती करने का आदेश सरकार के मांसिक दीवालियापन का परिचायक है ।
यह बात महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शुक्रवार को कहा । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिक्षकों की छुट्टी की कटौती कर अपनी हिटलरशाही का परिचय दिया है । उन्होंने कहा कि कभी शिक्षकों को पुलिस से लाठी से पिटवाना तो अब उनकी छुट्टी पर अपने शासन के हथियार चला कटौती करना ।
यह साबित कर दिया है कि सूबे के मुख्यमंत्री अब शासन चलाने के योग नही रह गए है । उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार की चिंता नही है । अब वह जय प्रकाश नारायण एवं कर्पूरी ठाकुर के पद चिन्ह पर चलने के बजाय कांग्रेस
के पद चिन्ह पर चलना स्वीकार कर लिया है ।
सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शिक्षकों के साथ खड़ी है । अगर जरूरत पड़ी तो शिक्षकों के हक के लिए लाठी क्या गोली खाने को वह तैयार हैं । उन्होंने कहा कि इस निर्णय को लेने के पहले सरकार को यह विवेचना करना चाहिए कि अब तक की कोई भी सरकार रक्षा बंधन , तीज , जिउतिया , दुर्गा पूजा , दीवाली एवं आस्था का महा पर्व छठ पूजा की छुट्टी में कटौती नही की है । उन्होंने कहा कि बिहार की लाखों शिक्षक भाई बहन के यहां एवं शिक्षिका बहन भाई के यहां राखी के दिन नहीं पहुँच पाए ।
तीज सुहागिन माताओ एवं बहनो का पर्व है । जिउतिया जैसा पर्व जिसमे माताएं 24 घण्टा निर्जला रह कर संतान के सुखद जीवन एवं दीर्घायु होने के लिए उपवास रहती है । इस स्थिति में वे विद्यालय कैसे जा सकती है । उन्होंने कहा कि सरकार के इस फरमान के विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा ।
यह भी पढ़े
बालु रखने के विवाद को ले दो पक्षो में हुई मारपीट में 13 पर प्राथमिकी दर्ज
सड़क दुर्घटना में जोतिषाचार्य की हुई मौत,गांव में इनके शव आते ही पसरा सन्नाटा
भारत में ऐसे मीर जाफर हैं, जो ब्रिटिश हितों का पोषण करते हैं,कैसे?