राज्यपाल पहुंचे जेपी विश्वविद्यालय
सीनेट की बैठक में हुए शामिल.
कहा सत्र को करेंगे नियमित,
भ्रष्टाचार को नही करेंगे बर्दास्त.
श्रीनारद मीडिया‚ चंद्रशेखर‚ छपरा (बिहार)
बिहार के राज्यपाल एवं कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मंगलवार को छपरा पहुंचे. महामहिम जयप्रकाश विश्वविद्यालय की सीनेट की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे थे. वे सर्वप्रथम विश्विद्यालय स्थित मुख्य प्रशासनिक भवन गए जहाँ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके उपरांत वह सीनेट की बैठक में शामिल होने मुख्य सभागार में पहुंचे और जेपी विवि के कुलपति फारूक अली, राज्यपाल के प्रधान सचिव राबर्ट एल चोंगथु, लक्ष्मी नारायण सिंह के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर बैठक की शुरुआत की ।
इस मौके पर वेद मंत्रों के उच्चारण से उनका स्वागत किया गया.
अपने संबोधन में श्री आर्लेकर ने कहा कि देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार विशेषकर बिहार में इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शैक्षणिक अराजकता की बात पर उन्होंने कहा कि बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में शैक्षिक सत्र को नियमित करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में शैक्षिक सत्र को नियमित किया जाएगा.
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी कर्मी और पदाधिकारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े
सड़क पर जल जमाव होने से स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन
मशरक की खबरें ः कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ
रेल ट्रैक पर सिक्का रख कर रोक देते थे ट्रेन, बिहार में फिल्मों की तरह शराब की स्मगलिंग
छपरा में राजद नेता सुनील राय का अपहरण‚ अपराधियों ने कार्यालय से घसीटते हुए स्कॉर्पियो में बैठाया
दरौली पुलिस ने एक साथ पांच हथियार के साथ पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार
देवताओं से ज्यादा सुख कथा सुनने और सुनाने वाले को मिलता है ः बाल आनंद जी महाराज