सारण के जलालपुर हरपुर शिवालय पर निर्मित किसन सम्मान भवन का लोकार्पण आज राज्यपाल करेंगे
जलालपुर में महामहिम राज्यपाल के आगमन को लेकर तैयारियां पुरी : सांसद सिग्रीवाल
ग्रामीण कार्यक्रम में महामहिम का प्रथम कार्यक्रम है जो बड़ी सौभग्य है
समाजित क्षेत्रों में अग्रणी सैकड़ो लोगों को महामहिम सम्मानित करेंगे
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के हरपुर शिवालय मंदिर के प्रांगण में निर्मित किसान सम्मान भवन का लोकार्पण बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेंद्र आवेकर रविवार को करेंगे। राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन स्थल का निरीक्षण कर रहे है। वही बीजेपी के महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ पुरी निष्ठा से लगे हुए है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों कि लिए यह सौभाग्य की बात हैं कि महामहिम जी पहली बार किसी कार्यक्रम में भाग ले रहे है ।
श्री सिंह ने कहा कि महामहिम क्षेत्र कि वैसे माताओ को सम्मानित करेंगे जो प्रसव के समय आशा या दाई के नाम से जानी जाती है । वही करोना काल में जो चिकित्सा या अन्य क्षेत्रों में अपनी सेवा दी है उन्हें भी राज्यपाल महोदय सम्मानित करेंगे। बताते चले कि महामहिम के स्वागत गान के लिए पहले से ही कार्यक्रम स्थल पर रिहलसल चल रहा है तथा स्काउट एवं गाइड के स्वयं सेवको का जथा कार्यक्रम स्थल पर मौजूद दिखे।
राज्यपाल कि आगमन को लेकर छपरा से कार्यक्रम स्थल तक दर्जनों तोड़न द्वार बनाये गये है। कार्यक्रम स्थल पर सांसद पुत्र व बीजेपी कि युवा नेता पिंकू सिग्रीवाल, बीजेपी के वरिष्ट नेता उमेश तिवारी, किसुनपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि तारकेश्वर सिंह सहित दर्जनों बीजेपी नेता व पुलिस प्रशासन मौजूद हैं ।
यह भी पढ़े
मोहनपुर ओपी इंचार्ज हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार, पटना के दीघा में छुपा हुआ था
क्या समाज में जाति-आधारित भेदभाव और सामाजिक बहिष्कार व्याप्त है?
क्या हिमनद झील के फटने से सिक्किम में बाढ़ आई है?
खेलों में डोपिंग को समाप्त करने हेतु सरकार द्वारा किये गये उपाय क्या है?
हमास ऐसी कीमत चुकाएगा, जैसा उसने सोचा भी न होगा- पीएम,इजरायल