नैक के ग्रेडिंग से सीवान के जेड. ए. इस्लामिया महाविद्यालय में जश्न का माहौल

नैक के ग्रेडिंग से सीवान के जेड. ए. इस्लामिया महाविद्यालय में जश्न का माहौल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क


सीवान में जेड. ए. इस्लामिया महाविद्यालय जयप्रकाश विश्वविद्यालय का गौरव है । नैक द्वारा बी ग्रेड मिलने से पूरे विश्वविद्यालय का मान बढ़ा है । ये बात जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ.) फारूक अली ने महाविद्यालय में आयोजित जश्न – ए – नैक समारोह में कही । उन्होंने कहा कि पहले ही प्रयास में बी ग्रेड हासिल करना अच्छी बात है ।
कुलपति ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि मैं बिना किसी पूर्व सूचना के इस महाविद्यालय में आया हूँ और पठन – पाठन और प्रायोगिक कक्षाएँ चलते हुए पाया ।

आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए शासी निकाय के सचिव जफ़र अहमद गनी ने कहा कि हमारे महाविद्यालय को स्वर्ण जयंती वर्ष में नैक द्वारा बी ग्रेड मिलना बड़ी बात है । इस अवसर पर हमारा संकल्प है कि अगली बार हम ए ग्रेड हासिल करेंगे ।

खानकाह मुनमिया के प्रो. हजरत मौलाना शमीमुद्दीन मुनअमी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि दुनिया में कहीं ज्ञान की बात हो तो उसे हासिल करना चाहिए । यह महाविद्यालय ज्ञान फैला रहा है । महाविद्यालय के संस्थापक मरहूम गनी को अपने श्रद्धा सुमन चढ़ाते हुए मुनअमी ने कहा कि उनका सपना साकार होने की ओर अग्रसर है ।

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. ( डॉ.) रवि प्रकाश बबलू ने कहा कि यह महाविद्यालय मेरे संघर्ष का साथी रहा है । यह महाविद्यालय अपने कठिन परिश्रम से इस गौरवपूर्ण क्षण में पहुँचा है ।अभी और ऊपर जाएगा ।

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनिल कुमार सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि इसके लिए प्राध्यापकों एवं छात्र – छात्राओं ने काफी परिश्रम किया है ।

विशिष्ट अतिथि
इस अवसर पर नैक टीम के दौरे के समय उल्लेखनीय योगदान करने वाले प्राध्यापकों प्रो.आशा कुमारी , प्रो इदरीश आलम , प्रो. अशोक प्रियंवद , प्रो. जीतेन्द्र वर्मा ,प्रो. तनवीर प्रो . इरम इलताफ , प्रो.खान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र – छात्राओं को पुरस्कृत किया गया ।


समारोह में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी प्रो. सरफराज अहमद इसके लिए सबको बधाई दी ।
समारोह में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवधारी दुबे , प्रो चक्रपाणि दत्त द्विवेदी , पूर्व प्राचार्य सत्यदेव सिंह आदि उपस्थित थे ।
अंत में प्राचार्य प्रो मोहम्मद इकबाल जावेद ने धन्यवाद – ज्ञापन किया ।

नैक द्वारा जेड.ए. इस्लामिया महाविद्यालय को बी ग्रेड मिलने पर जश्न का माहौल है । मालूम हो कि जिले का कोई महाविद्यालय बी ग्रेड का नहीं है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!