महुआरी पँचायत भवन पर ग्राम सभा का हुआ आयोजन
मुखिया ने कहा सरकार के कल्यणकारी योजना का लाभ दिलाना पहली प्राथमिकता
श्रीनारद मीडिया‚ सुबाष कुमार शर्मा‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड के महुआरी पँचाय भवन के परिसर में सोमवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुखिया आभा देवी ने किया। पंचायत चुनाव के बाद आयोजित प्रथम ग्राम सभा में पंचायत के सभी वार्ड सदस्य समेत गणमान्यों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नव निर्वाचित मुखिया आभा देवी ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ साथ मध निषेध व बाल विवाह व दहेज जैसी कुरीतियों को रोकने के लिए समाज को जागरूक होना आवश्यक है। साथ ही पंचायत को आदर्श पंचायत का दर्जा दिलाने का संकल्प लिया।
साथ ही ग्राम सभा के क्रम में पंचायत अंतर्गत विकास कार्यों पर चर्चा की गई।वहीं सत्र 2021 -22 तथा 2022-23 के लिए नये कार्य योजना की रुप रेखा तैयार की गई।
मौके पर पँचायत सचिव कलामुदिन अंसारी, भाजपा नेता समाजसेवी सुबाष कुमार सिंह, उप मुखिया प्रतिनिधि, कार्यपालक सहायक सुनील कुमार पंडित, नूर बसर, लेखपाल स्नेहा कुमारी, जेई उमा शंकर सिंह, विकाश मित्र, आदि ने अपने अपने क्षेत्राअंतर्गत कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मौके पर उप मुखिया प्रतिनिधि, मुखिया प्रतिनिधि सुबाष कुमार सिंह, महुआरी पँचायत के सभी वार्ड सदस्य सहित सेकड़ो की संख्या में समान्नित ग्रामीण थे।
यह भी पढ़े
एनीमिया मुक्त भारत योजना क्या है?
श्रीकांत धाम बांके बिहारी मंदिर में शिवरात्रि महोत्सव 1 मार्च से
अगले बरस फिर आने के नारों के साथ मां शारदे को दी गई विदाई
ट्रांसफर-पोस्टिंग में अब नहीं चलेगी सिफारिश–राकेश अस्थाना,पुलिस आयुक्त.