बलेसरा पंचायत में गांधी जयंती के अवसर पर ग्रामसभा आयोाजित

बलेसरा पंचायत में गांधी जयंती के अवसर पर ग्रामसभा आयोाजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

सारण जिले के मांझी प्रखंड के बलेसरा पंचायत स्थित कोहड़ा बाजार शिव मंदिर धर्मशाला परिसर में सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर मुखिया रिंकू देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की शपथ ली गई। वहीं पंचायत के विकास को लेकर चर्चा की गई।

सभा को संबोधित करते हुए मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि जन-समस्याओं के निराकरण समेत पंचायत राज बलेसरा के सभी गांवों में विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

ग्राम सभा में पंचायत सचिव दीपू कुमार, कचड़ा प्रबंधन पर्यवेक्षक प्रियंका कुमारी, उप मुखिया उषा देवी, मनोज राम, राम सरीखन लगनदेव राम, मनोज प्रसाद, अनिल प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद, उमेश मांझी, स्वामीनाथ मांझी, सिकन्दर प्रसाद, स्वामीनाथ प्रसाद, डॉ. जमीर, सलीम मियां समेत सभी वार्ड सदस्य बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

वहीं नसीरा पंचायत में मुखिया कमलावती देवी, दाउदपुर पंचायत में मुखिया अभिषेक कुमार सिंह, इनायतपुर में मुखिया प्रतिनिधि राजेश ठाकुर, लेजुआर में मुखिया माधुरी देवी व ध्रुवदेव गुप्ता, जैतपुर में मुखिया प्रतिनिधि डीएन राम, कौरुधौरु में मुखिया वीणा देवी व उदय शंकर सिंह समेत सभी पंचायतों में मुखिया गण की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विभागीय कर्मी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

 

बलेसरा पंचायत के सरपंच को मातृशोक

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
बलेसरा पंचायत के सरपंच राजकुमार राय की माताजी व सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी रामेश्वर राय की पत्नी सुमित्रा देवी के निधन पर रविवार की शाम उनके आवासीय परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने दिवंगत सुमित्रा देवी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में रालोजद नेता ओम प्रकाश कुशवाहा, कामरेड अरुण कुमार, बच्चा राय, उप प्रमुख जलालपुर संजय राय, पूर्व जिला पार्षद विजय प्रताप सिंह “चुन्नू”, मुखिया अभिषेक कुमार सिंह, ध्रुवदेव गुप्ता, शिक्षक नेता दिनेश कुमार सिंह, राजद नेता गुड्डू कुशवाहा, रहमत अली, मंजय कुमार, विद्यापति सिंह, राजेश कुमार यादव, मनोज कुमार दास, माधोपुर सरपंच अनिल सिंह, हसनैन अली, सलीम मियां, डॉ. जमीर, पूर्व बीडीसी राजेश प्रसाद समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए।

गणना के बाद कितनी है बिहार की आबादी?

महारानी बनारस महिला महाविद्यालय रामनगर में स्वच्छता के बारे में नुक्कड़ नाटक के द्वारा समझाय गया

बिहार में जाति आधारित गणना के आंकड़े जारी, सबसे ज्यादा अतिपिछड़ों की आबादी, जानिए आपकी जाति का प्रतिशत

बच्चों ने माल्यार्पण कर दी गांधी जी व शास्त्री जी को श्रद्धांजलि

Leave a Reply

error: Content is protected !!