अमनौर कल्याण पंचायत के खोरीपाकर गोविंद गाँव मे CSC के माध्यम से ग्राम सभा का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर (सारण)
सारण जिले के अमनौर प्रखंड के अमनौर कल्याण पंचायत के खोरीपाकर गोविंद गाँव मे आम सभा आयोजित किया गया। जिसमे कृषि निदेशक बिहार पटना का पत्रांक 2253 ,दिनांक 19/04/2022 जिला कृषि पदाधिकारी, सारण छपरा का पत्रांक, 808 दिनांक 21/04/2022 तथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमनौर सारण का पत्रांक 85
दिनांक 22/04/2022 के आलोक मे किसान भागीदारी प्राथमिकी हमारी अभियान के तहत ग्राम सभा का आयोजन कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभूको को kcc का लाभ लेने हेतु आवेदन करने के लिए विस्तार से बताया गया।
इस सभा मे PM किसान के लाभूको को इस योजना को E- KYC कराने तथा अपने अपने आधार नम्बर एवं बैंक खाता को NPCI से लिंक कराने के बारे मे भी विस्तार से बताया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से कृषि समन्वयक यशवंत कुमार सिंह, कृषि सलाहकार प्रशांत कुमार सिंह, CSC संचालक दीपक कुमार राय, अमनौर उपप्रमुख
विवेकानंद उर्फ बिकी राय, राकेश राय, झूलन राय, विनोद राय, लालू राम,विनोद राम,विद्यार्थी राय, प्रभात कुमार सिंह, कल्याण पंचायत के उप सरपंच अतुल कुमार सिंह, सनोज राय ,संजीव कुमार, गोलू कुमार, अक्षय कुमार, अजय कुमार समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित हुए।
यह भी पढ़े
राखी पर दीदी की कमी महसूस होगी—पीएम.
एन आई सी आसाम में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगे प्रोफेसर अवधेश शर्मा
करसघाट से रहस्मय ढंग से एक वृद्ध गायब