सोंधानी पंचायत में मुखिया के अध्यक्षता में ग्राम सभा का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के सोंधानी पंचायत के पंचायत भवन सारी पट्टी परिसर में मंगलवार को मुखिया चांदनी कुमारी के अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया ।जिसमें सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का चयन किया गया।
बैठक में आवास प्लस एप के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास का लाभ देने हेतु प्राथमिकता सूची का निर्धारण हेतु ग्राम सभा का आयोजन किया गया।जिसमें सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत 2022/23 के लिए समग्र समावेशी एवं सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत योजना सूचीबद्ध किया गया।
ग्राम सभा की बैठक में पर्वेक्षक जीविका के बीपीएम ईश्वर चंद्र कुशवाहा ने उपस्थित ग्रामीणों को योजनाओं से अवगत कराया । ग्राम सभा में सड़क पी सी सी निर्माण , नाला निर्माण , आवास निर्माण पर चर्चा हुई । ग्रामीणों ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों पर आरोप लगाते है कहा कि कम वजन , अधिक दाम तथा रसीद नहीं देने की आवाज उठाई ।
इस बैठक में पंचायत सचिव नन्दकिशोर राम,रोजगार सेवक विनोद कुमार, कार्यपालक सहायक प्रेमनाथ, आवास सहायक अख्तर हुसैन,मुखिया प्रतिनिधि मृणाल मधुप, उप मुखिया तारा देवी , वार्ड सदस्य राजीव रंजन , मुन्नी देवी , हैदर अली , रंजीत कुमार सिंह के आलावा बाबर,मुन्ना कुमार पटेल,प्रमोद राम,शशिकांत राम,नागेंद्र राय,कृष्णा साह,रमेश राम सहित ग्रामीण शामिल थे।
यह भी पढ़े
बड़कागांव पंचायत में ग्राम सभा आयोजित कर सैकड़ों कार्ययोजनाओं की सूची बनाई गयी
नेत्रदान से रोशन करें किसी की दुनिया.
डीलर के बिरुद्ध ग्रामीणों ने खोला मोर्चा,लगाया कई गम्भीर आरोप किया प्रदर्शन
मशरक में दो हजार लीटर जावा महुआ व उपकरण नष्ट, एक महिला गिरफ्तार
पानापुर में वार्ड सचिवो ने अपनी मांगों के समर्थन में बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की हुई फजीहत, होटल ने कमरा देने से किया इनकार