ग्रामीण बैंक ने जीविकादीदियों का कराया बीमा,चमक उठे चेहरे
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की औराईं पंचायत के औराईं पंचायत सरकार भवन में बुधवार को ग्रामीण बैंक और जीविका के संयुक्त तत्वावधान में जीविकादीदियों का जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इसके तहत जीविका समूहों के बीच उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, लकड़ी शाखा द्वारा औराई पंचायत के पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में सामाजिक सुरक्षा जागरूकता एवं वित्तीय साक्षरता कैम्प का आयोजन किया गया।
इसमें जीविका दीदीयो को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के विषय में जागरूक किया गया। साथ ही, अटल पेंशन योजना के विषय में भी जानकारी दी गई।
ज्ञात हो कि जीविका द्वारा बीमा उत्सव के तहत जीविका समूहों से जुड़े सभी दीदियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा तथा प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना करायी जानी है।
इस कैम्प में लकड़ी की सैकड़ों जीविकादीदियों ने अपनी बीमा करा कर कैम्प को सफल बनाया। बीमा होने पर जीविकादीदियों के चेहरे खुशियों से चमक उठे। कैम्प में मुख्य अतिथि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष कुमार नेउप द्वारा बीमा तथा पेंशन के महत्व को विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि रोजी-रोटी के साथ ही जिंदगी की सुरक्षा भी जरुरी है। इस आयोजन में जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक संतोष कुमार,समंवयक जगदीश कुमार,शाखा प्रबंधक राजीव रंजन प्रभाकर, नेहा कुमारी बिंदा साह,टुनटुन मिश्र सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
डॉ विजय कुमार एच आर कॉलेज अमनौर के प्राचार्य बने, किया योगदान
मारपीट में आधे दर्जन से ज्यादा घायल
लकड़ी नबीगंज के किस पंचायत से कौन बना मुखिया, किसको कितना मिला मत पढ़े खबर
लकड़ी नबीगंज के किस पंचायत से कौन बना सरपंच, किसको कितना मिला मत पढ़े खबर