महागठबंधन की सरकार किसान एवं बेरोजगारों के लिए कार्य करना शुरू किया : रणधीर सिंह
महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के पूर्व राजद उम्मीदवार ने आधा दर्जन गावों का दौड़ा किया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड अंतर्गत भटकेशरी पंचायत के विभिन्न गावों का दौड़ा राजद के पूर्व विधायक सह महराजगंज संसदीय क्षेत्र के पूर्व उम्मीदवार रणधिर सिंह ने अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ शुक्रवार को किया। भ्रमण के क्रम में भटकेशरी के पूर्व मुखिया सह राजद प्रखंड अध्यक्ष श्री राम राय एवं वर्तमान मुखिया पति प्रभात कुमार पाण्डेय शामिल थे।
सांसद उम्मीदवार अपने भ्रमण के क्रम में भटकेशरी टोले बहोर राय,भटकेशरी बाजार,गम्हरिया मठिया,गम्हरिया बाजार,रूसी एवं करियाही आदि आधा दर्जन गावों का दौड़ा कर किसानों एवं बेरोजगारों की समस्या सुनकर सुधार कराने का आश्वासन दिया । राजद उम्मीदवार के दौड़ा 2024 के लोकसभा चुनाव से सम्बन्धित था।
श्री रणधीर सिंह ने महागठबंधन के सरकार द्वारा उठाये गये कदम कि सराहना करते हुए कहा कि नितिश कुमार उचित समय में उचित कदम उठाने का कार्य किए है। नितिश कुमार एवं तेजस्वी यादव के एक साथ आ जाने से बेरोजगार युवाओं को अब रोजगार मिलना शुरू हो गया है ।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जो जानता से वादा किया है वह अब हकीकत होना शुरू हो गया है । मौके पर वकील सिंह,सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह,भटकेशरी के मुखिया प्रतिनिधि प्रभात कुमार पाण्डेय,पूर्व मुखिया एवं राजद अध्यक्ष श्री राम राय , पूर्व प्रखंड प्रमुख मुकेश सिंह सहित सैकड़ो राजद नेता शामिल थे।
यह भी पढ़े
बुलेट ट्रेन का काम अब धरातल पर शुरू, बिहार में तीन जगह ठहराव
मिरजुमला व शंकरपुर पैक्स में शुरू हुई धान की खरीददारी
महामदा इंटर महाविद्यालय का डीइओ ने किया जांच
मेले में जीविका दीदी के लिट्टी-चोखा की बढ़ी डिमांड
पूर्व वार्ड सदस्य हत्याकांड में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज