नव मनोनीत युवा जिला अध्यक्ष का हुआ भव्य अभिनंदन समारोह
प्रतीक कु. सिंह / मोतीहारी पु.च.
पूर्वी चंपारण जिला के अंतर्गत जिला मुख्यालय मोतिहारी में जन अधिकार युवा परिषद पूर्वी चंपारण के ओम प्रकाश यादव को युवा जिला अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है | जिसमें पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी स्थित मोनालिसा होटल के प्रांगण में जन अधिकार पार्टी के युवा परिषद के द्वारा अभिवादन समारोह का आयोजन किया गया | जिसमें जिला के विभिन्न स्थानों से आए हुए युवा साथियों ने ओम प्रकाश यादव जी के जिला अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई दी तथा संगठन को मजबूत करने की दिशा में अपने विचारों को रखा | मौके पर मौजूद जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने बताया कि का सबसे पहला काम जिला में प्रत्येक युवाओं तक पप्पू यादव के विचारों को पहुंचाना तथा संगठन को मजबूत करना पहला कार्य होगा | वर्तमान में बिहार सरकार के द्वारा युवाओं की अनदेखी पर ओम प्रकाश यादव ने बताया कि पप्पू यादव जी के मार्गदर्शन से जिला के प्रत्येक युवा के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे तथा उनका समाधान करेंगे जिससे आने वाले दिनों में युवा मजबूत होंगे और सही रास्ते पर चलकर अपने भविष्य को संभालेंगे | मौके पर मौजूद जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव मोहम्मद सोहेल साहिल ने पप्पू यादव के साथ हुए अत्याचार को लेकर कड़े शब्दों में इसकी भर्त्सना की तथा नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए बताया कि नीतीश कुमार के राज्य में सही लोगों की कोई पहचान नहीं है और जो सच्चाई के लिए आवाज उसकी आवाज को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा | इसी क्रम में पप्पू यादव बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी के द्वारा एंबुलेंस मामले को उजागर किया गया जिसके बाद पप्पू यादव पर आरोप लगाकर उन्हें जेल में भिजवा दिया गया | उन्होंने यह भी बताया कि पप्पू यादव गरीबों के मसीहा हैं वह जमीनी स्तर पर काम करना जानते हैं और वह करते भी हैं चाहे वह बाढ़ की समस्या हो या गरीबों पर हो रहे अत्याचार का मामला हो सभी जगह पप्पू यादव आम जनता के लिए मजबूती के साथ खड़े होते हैं तथा लड़ाई भी लड़ते हैं लेकिन इसके विपरीत मौजूदा सरकार ऐसी है जो गरीबों की आवाज को दबाती है तथा गरीबों के लिए आवाज उठाने वाले व्यक्तियों को भी वह हमेशा हमेशा के लिए खामोश कर देते हैं इसका जीता जागता सबूत वर्तमान समय में पप्पू यादव जी हैं | सोहेल साहिल ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में पप्पू यादव के पार्टी के द्वारा जमीनी स्तर पर उतर कर आम लोगों की जो भी समस्याएं हैं उनके लिए एक बड़ा जन आंदोलन करेंगे और यह आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक लोगों की समस्याएं खत्म नहीं होती उन्होंने यह भी बताया कि पप्पू यादव को इस चीज से मतलब नहीं है कि कौन उन्हें वोट देता है और कौन नहीं देता है उनका काम है सिर्फ लोगों की सेवा करना और वह दिन-रात इसी काम को करते हैं | मौके पर जन अधिकार पार्टी के- मणि भूषण राय, भूलेन्दर यादव, अनिरुद्ध यादव, तैवान आलम, सुजीत राम, जितेंद्र कुमार, मधुरेंद्र कुमार के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे ।