75 करोड़ सूर्य नमस्कार संकल्प कार्यक्रम का हुआ भव्य समापन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार)*
आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजनों के क्रम में 75 करोड़ सूर्य-नमस्कार संकल्प को महावीरी स. वि. मं. विजयहाता ने विगत 01 फरवरी से लगातार प्रतिदिन हजारों सूर्यनमस्कार करते हुए उत्साहपूर्वक मनाया गया। जिसका समापन 7 फरवरी को विद्यालय के सभी भैया-बहनों एवं आचार्यों ने यह योग क्रिया सामूहिक रूप से करके पूर्ण किया।
विदित हो कि इस सूर्यनमस्कार संकल्प में विद्यालय के सभी आचार्य – आचार्या, भैया- बहनों, पूर्व छात्रों , समिति सदस्यों एवं अभिभावकगणों ने भी अपनी अभूतपूर्व भागीदारी दी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य वाणीकांत झा ने सूर्यनमस्कार से निरोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी को प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करना ही चाहिए ।आज के समय मे ये अति आवश्यक है। इसको करने से केवल शारीरिक लाभ ही नहीं, बल्कि आध्यात्मिक लाभ भी मिलता है। प्राचार्य ने मंत्र के साथ सूर्यनमस्कार करने को इस योग के पूर्ण लाभ के लिए आवश्यक बताया।
इस समारोप कार्य्रकम को जिला कार्यवाह सुनील सिंह ने संचालित किया एवं प्रान्त के योग प्रमुख डॉ सुनील कुमार ने सूर्य नमस्कार की यौगिक क्रिया संपन्न करवाई।
इस अवसर पर आचार्य आशुतोष कुमार, संजय सिंह, उपप्राचार्य मंगलदेव राय, मनोज कुमार सिंह, प्रवीण चन्द्र मिश्र, अर्चना सिंह, पूनम कुमारी आदि आचार्य बंधु-भगिनी भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़े
आर्थिक अपराध इकाई बिहार ने भ्रष्ट डीएसपी के ठिकानों पर कर रही है छापेमारी
रघुनाथपुर के पतार से देसी शराब सहित एक कारोबारी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
Raghunathpur: प्रखण्ड प्रमुख ने मंदिर परिसर में मिट्टीकरण ईटकरण व अन्य कार्यों का किया शिलान्यास
हंसवाहिनी के विदाई पर भावुक हुए भक्त, नम आंखों से दी गयी विदाई
अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के मनोनयन पर जदयू नेताओं में खुशी
संयुक्त अरब अमीरात में बिहार समाज ने सरस्वती पूजा का आयोजन किया