ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल में भव्य ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल में प्री-प्राइमरी और ग्रेड 1 व 2 के छात्रों के लिए भव्य ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से जॉइंट कमिश्नर श्री मनोज चौधरी जी ने चीफ गेस्ट के रूप में शिरकत की। समारोह की शुरुआत प्री-नर्सरी के बच्चों की “स्कूल नहीं जाना मैं” प्रस्तुति से हुई, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद नर्सरी कक्षा के बच्चों ने “वी विल रॉक” गीत पर शानदार नृत्य कर उत्साह से भरपूर माहौल बनाया।
प्री-प्राइमरी (केजी-3) के नन्हे कलाकारों ने “थैंक यू गीत” प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। ग्रेड 1 के छात्रों ने स्पोर्ट्स आइटम प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने अपने आत्मविश्वास और जोश का प्रदर्शन किया। वहीं, ग्रेड 2 के बच्चों ने शिव महिमा गाते हुए भक्तिमय नृत्य प्रस्तुत कर आध्यात्मिकता और संस्कृति का सुंदर समावेश किया।
इन सभी प्रस्तुतियों ने अभिभावकों, शिक्षकों और अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में मुख्य अतिथि ने बच्चों की प्रतिभा और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। इस अवसर पर प्री-प्राइमरी विंग के छात्रों को स्नातक उपाधियां (ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट) प्रदान की गईं, जिससे वे अगली कक्षा में कदम रखने के लिए और अधिक प्रेरित हुए।
इसके अतिरिक्त, स्कूल के स्टार स्टूडेंट्स जिन्होंने अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया और अन्य क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि प्राप्त छात्रों को भी विशेष सम्मान और पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर चीफ गेस्ट मनोज चौधरी ने और विद्यालय अध्यक्ष रोशन लाल गुप्ता ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
स्कूल प्रिंसिपल डॉ. सुमिता ठाकुर ने इस मौके पर सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने हमेशा स्कूल के साथ सहयोग बनाए रखा। समारोह का समापन जोश और उमंग से भरा रहा, जहां बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों और उनकी मासूम मुस्कानों ने सभी के मन में एक यादगार छाप छोड़ी।
- यह भी पढ़े…………..
- श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के 15 विद्यार्थियों का सपना हुआ साकार
- हजारों की संख्या में नारी शक्ति ने महायज्ञ में शामिल होकर एक साथ की यज्ञशाला की परिक्रमा
- नकदी बरामदगी के मुद्दे पर सभापति ने बुलाई सर्वदलीय बैठक