ओम शांति पोलीक्लीनिक में भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ
श्रीनारद मीडिया, नित्यानंद कुमार, दरियापुर, सारण (बिहार):
सारण जिला के दरियापुर प्रखंड के अंतर्गत खानपुर क्षेत्र में कविता मेमोरियल नर्सिंग होम, हाजीपुर के द्वारा भव्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ । जिसमें गैर संचारी रोगियों एवं लम्बे समय समय से इलाजरत रोगियों की जाँच की गई ।
इस आयोजन को करने का उद्देश्य समाज को स्वस्थ्य और समृद्ध बनाने का था । जिसमे मुख्यतः डॉ सुमित कुमार रंजन एवं डॉ अभिजीत आर्य ने अपनी निजी टीम के माध्यम व ओम शांति क्लिनिक के सौजन्य से लोगों का स्वास्थ्य जांच करवाया एवं उचित सलाह भी दी ।
डॉ अभिजीत आर्य ने हाल के परिस्थितियों के बारे में भी समाज के लोगों को सलाह दी कि वर्तमान स्तिथि में सभी लोग कोरोना संक्रमण की जांच नज़दीकी सामुदायिक , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हर संभव करवाये ताकि सभी लोग सुरक्षित रह सकें । इसके अलावा उन्होंने सरकार के प्रत्येक महत्वकांक्षी स्वास्थ्य परियोजनाओं को भी बढ़ावा देने की अपील की ।
डॉ सुमित रंजन ने बताया कि सरकारी या निजी संस्थान समाज व सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों के हित में हर संभव कार्य करेगी । इस अवसर पर करीब 450 लोगों की स्वास्थ्य शिविर में शुगर, रक्तचाप, थयरॉयड, लिवर फंक्शन टेस्ट, टाइफॉयड जाँच, मलेरिया, कालाजार, फाइलेरिया और जटिल समस्या से ग्रसित प्रत्येक गर्भवतियों की भी जांच की गई ।
इस अवसर पर शशांक शेखर, अचलपुर के बुद्धिजीवी श्री सन्तोष सिंह , असीम कुमार, गरखा प्रखंड के श्री दिनेश जी, अनेक प्रखंड से आये स्वास्थ्य से जुड़े कर्मी एवं गणमान्य बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
पच्चीस लीटर स्पिरिट के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
मशरक में चुल्हे से निकली चिंगारी ने लिया विकराल रूप, लाखों की संपत्ति जलकर राख
चांद कुदरिया गांव में आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत को लेकर मारपीट, एक दर्जन घायल
शराब मामले में फरार आरोपी लखन यादव के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार
मछली पालन किये गये तालाब में खातेदारों ने डाला जहर हजारों की संख्या में मरी मछलियां – छेदी पाल