बड़हरिया प्रखंड कार्यालय में हुआ भव्य होली मिलन समारोह, खूब उड़े अबीर-गुलाल

बड़हरिया प्रखंड कार्यालय में हुआ भव्य होली मिलन समारोह, खूब उड़े अबीर-गुलाल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

* होली गीतों पर थिरकने को मजबूर हुए प्रखंडकर्मी

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):


सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के सभागार में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि और प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी सूरज कुमार उपस्थिति में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इसके तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका सफल संचालन पंचायत सचिव हंस कुमार दुबे ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने कहा कि होली गायन ग्रामीण अंचल की तमाम गतिविधियों का प्रतिबिंब है।

 

उन्होंने कहा कि पुरुखों ने कई बेजोड़ सांस्कृतिक विरासत सौंपी है,होली उनमें एक है। उन्होंने कहा कि हमलोग एक-दूसरे से गिले- शिकवे भूला कर इस पर्व को मनाते हैं और दुनिया को मुहब्बत का पैगाम देते हैं। उन्होंने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर भाईचारा के साथ होली मनाने की बात कही। वहीं सीपीआरओ सूरज कुमार ने कहा कि होली मन के विकारों दूर कर सबको गले लगाने और खुशियां बांटने का सतरंगी त्योहार है। यह पर्व जीवन में उल्लास-उमंग और जोश भरता है।वहीं होली गायन लोकमंगल की कामना है।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंडकर्मियों ने एक- दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर कार्यक्रम को रंगीन बना दिया। वहीं कार्यपालक सहायक सह लोकगायक हरेंद्र कुमार,मोहित कुमार,मोहित बाबू और राजू शर्मा ने फाग,लहरा,चौताल, झूमरा, उलरा, कबीरा, जोगिरा आदि की बेहतरीन प्रस्तुतियों से सबको झूमने और थिरकने पर मजबूर कर दिया।वहीं बेंजू वादक भिखारी जी, नाल वादक मोहन शर्मा और ढोलक वादक बृजेश कुमार ने संगीत देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।

महफिल देर गुलजार रही और प्रखंडकर्मी अपने आपको रोक न सके। नाजिर सुनील कुमार ने अपनी कला से सबको सम्मोहित किया। वहीं कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश ने अहम योगदान दिया।

इस मौके पर प्रधान लिपिक अनिल सिंह,भरत प्रसाद सिंह,अशोक कुमार, नाजिर सुनील कुमार, पंचायत सचिव बृजभूषण प्रसाद, जगन्नाथ राम,कार्यपालक सहायक नागेंद्र मांझी,अश्विनी कुमार, आशुतोष मिश्र, घनश्याम कुमार, हरेंद्र कुमार, नवीन कुमार, आवास सहायक मनोज शर्मा, विवेक कुमार, जेई प्रीतम कुमार,अमित कुमार, प्रिया,लेखापाल अरविंद कुमार, रजनीश कुमार, संदीप कुमार, अर्चना कुमारी सहित सैकड़ों प्रखंडकर्मी उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन बीपीआरओ सूरज कुमार ने किया।

 

यह भी पढ़े

 द लाइट आफ एशिया क्लास के विद्यार्थियों ने  इंटर परीक्षा में लहराया परचम

महान मंगोलों, तुर्कों, मुगलों एवं अफगानों का भारत की कला, संस्कृति एवं विज्ञान में योगदान।

सिधवलिया की खबरें ः13 में से 11 पंचायतों में पंचायत शिक्षक नियोजन को लेकर काउंसलिंग की गई

बिहार 12वीं परीक्षा में 4.5 लाख से अधिक हुये फर्स्ट डिवीजन, बेटों से अधिक पास हुई बेटियां.

गोपालगंज सिधवलिया की अंजलि इंटर वाणिज्य संकाय में बनी टॉपर‚ प्रदेश में नाम किया रौशन

Leave a Reply

error: Content is protected !!