माँ भगवती प्राण प्रतिष्ठा सह सात दिवसीय शतचण्डी महायज्ञ के लिए निकला भव्य कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखंड के धर्मपुर जाफर पंचायत स्थित सर्वोदय मेला स्थल पर नवनिर्मित मंदिर में माँ भगवती प्राण प्रतिष्ठा सह सात दिवसीय शतचण्डी महायज्ञ हेतु जलभरी के लिए विशाल कलश यात्रा निकाली गयी.
रविवार को सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एवं कुमारी कन्याएं लाल पीले व भगवा वस्त्र से सुशोभित होकर हाथों में कलश लिए देवी माता की जयकारा लगाने के साथ कलश यात्रा में शामिल रही.
वही हाथी घोड़े व बैंड बाजों की भक्तिमय धुन से वातावरण भक्तिमय बना रहा . वहीं कलशयात्रा में श्रद्धालु भक्तों के हाथों में भगवा पताका तथा देवी माता की जयकारे लगाते रहे. उक्त कलश यात्रा भगवती मंदिर सर्वोदय मेला से चलकर गोसी अमनौर होते हुए बड़ा पोखरा पहुंची .
जहां आचार्य नवल किशोर शास्त्री, सुनील शास्त्री तथा उमानाथ तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चारण तथा पूजा अर्चना के बाद जलभरी किया गया. जिसके बाद होतीलाल रामनाथ कालेज, अमनौर बाजार होते हुए मंदिर के प्रांगण में पहुंच विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महायज्ञ शुरू किया गया.
इस मौके पर मुख्य रूप से मेला सचिव अनमोल सिंह, राजद नेता डॉ अरुण कुमार, विजय कुमार विद्यार्थी, देवेन्द्र शर्मा, जन सुराज नेता कुलदीप महासेठ, बृजकिशोर सिंह,नवीन पुरी, सरपंच रणधीर कुमार,पंकज कुमार सिंह, देवा कुमार सिंह, प्रशांत कुमार सिंह, राजीव पांडेय, सत्येन्द्र प्रसाद, अनिल सिंह आदि सैकड़ो की संख्या में श्रध्दालु भक्त शामिल रहे.
यह भी पढ़े
सीएम नीतीश देश के शक्तिशाली 100 लोगों में 21वें नंबर पर!
सीवान की खबरें : श्रीराम कथा को लेकर निकला भव्य कलश यात्रा
हम इधर से उधर चले गए थे,अब हम कभी उधर नहीं जाएंगे-नीतीश कुमार
रघुनाथपुर : नवरात्रि एवं हिन्दू नववर्ष पर समाजसेवी राकेश सिंह ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं