भेल्दी में निकला भब्य कलश यात्रा‚ उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ भेल्दी‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के मदारपुर पंचायत के शिव मंदिर मदारपुर में 24 घंटे के अखण्ड अष्टयाम को लेकर भब्य कलश यात्रा निकाली गई।हाथी,घोड़े,बैण्ड बाजे के साथ निकाली गई ǃ
भब्य कलश यात्रा में हजारों नर-नारियों ने भाग लिया।कलश यात्रा शिव मंदिर यज्ञ स्थल से निकलकर मदारपुर,नंदलाल चौक,असवा होते मलाही डबरा नदी पर पहुंची जहां आचार्य विनय चौबे,नीरज मिश्रा,आलोक चौबे के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में पवित्र गंगाजल की जलभरी की गई।
जय श्रीराम,जय हनुमान,जय शिव,हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।कलश यात्रा में अवधेश सिंह,अखिलेश सिंह,राजेश सिंह,चंदन सिंह,मैनेजर अनिल सिंह,संतोष पटेल,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह,उप सरपंच संजीव कुमार,शिक्षक रामाशंकर सिंह,मुखिया प्रतिनिधि टीपू राय,धनंजय सिंह,राजू सिंह,नीतेश सिंह,दीपक सिंह आदि शामिल थे।
अखण्ड अष्टयाम के समापन के मौके पर सारण के कमलाकांत मिश्र व बलिया के सुरेंद्र सिंह के बीच भब्य दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
यह भी पढ़े
वैशाख तेरस को मेंहदार मंदिर में उमड़ा शिवभक्तों की भीड़
थाने से 500 मीटर दूर 16 लाख की बैंक डकैती:जमुई में SBI में ग्राहक बनकर घुसे 5 बदमाश
SRH vs MI IPL 2023 LIVE: हैदराबाद और मुंबई की टक्कर, छह हजारी बनने के करीब रोहित शर्मा