अखण्ड अष्टयाम को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के धर्मपुरजाफर पंचायत स्थित कुआरी गांव के माँ भगवती मंदिर परिसर में शुक्रवार से 24 घंटा के अखण्ड अष्टयाम का आयोजन किया गया है।जिसको लेकर भब्य कलश यात्रा निकाली गई।
गाजे बाजे के साथ रंग बिरंगे परिधानों में सुसज्जित होकर महिलाएं कलश लिए पूजा स्थल से चलकर परसुरामपुर होते हुए गंडक नदी किनार पहुँचे।सभी श्रद्धालु भक्त जय श्री राम जय श्री कृष्ण का जय जयकारा करते चल रहे रहे थे।
आचार्य बिनोद पाण्डेय के मंत्रोउच्चारन के साथ जलभरी का रश्म कराया।जलभरी के पश्चात पूजा अर्चना के साथ हरे कृष्णा हरे राम का हरीकृतन प्रारम्भ हुआ।समाजसेवी पिन्टू तिवारी ने बताया कि 78 वर्षो से लगातार यहा अखण्ड अष्टयाम का आयोजन होते रहा है।
यह कड़ी लगातार चलता रहे गांव वालों का पूरा प्रयास रहता है।इस मौके पर मुखिया पंकज यादव बीडीसी अंशु तिवारी पप्पू सिंह राजद अध्यक्ष मुन्ना चौहान कामख्या तिवारी मिथलेश तिवारी सत्येंद्र प्रसाद मनीष सिंह आदित्य तिवारी समेत सैकड़ो ग्रामीण शामिल थे।
यह भी पढ़े
स्टेट बैंक के अधिकारियों ने शिविर लगाकर केसीसी के लाभ लेने के लिए लोगों को किया प्रेरित
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित 17 नामजद एवं अन्य अज्ञात पर FIR
कल याद किए जाएंगे केशव चंद्र वर्मा
मशरक में घर घर केसीसी अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय बैंकर्स की हुई बैठक
मशरक में सड़क दुघर्टना में मृत युवक के घर पहुंचे सांसद महाराजगंज, परिजनों को दिया सांत्वना