अखण्ड अष्टयाम को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के गोसी अमनौर गांव के शक्ति नाथ मंदिर के प्रांगण में 24 घण्टा का अखण्ड अष्टयाम का आयोजित किया गया है।जिसको लेकर गुरुवार को भब्य कलश यात्रा निकाली गई।रंग बिरंगे बिभीन्न परिधानों में सुसज्जित गांव भर की महिलाएं कुआरी कन्याओं समेत सैकड़ो पुरुष कलश लिए पदयात्रा में शामिल हुए।कलश यात्रा में गाजे बाजे के साथ बड़े बड़े पताखा लिए पूजा स्थल से चलकर मंगलबजार होते हुए पर्यटक स्थल अमृत सरोवर तट पहुँचे।
इस दौरान श्रद्धालु भक्त जय श्री राम जय हनुमान हरहर महादेव धर्म की जय हो अधर्म की नाश हो प्राणियों में सद्भाव हो विश्व का कल्याण हो का जय जय घोष करते चल रहे थे।सरोवर तट पर आचार्य हरिवंश उपाध्याय के मंत्रोउचारन से जलभरी की रश्म कराई गई।इसके बाद से मंदिर परिसर में विधिवत पूजा याचना के बाद हरे राम हरे कृष्ना की हरीकृतन की गुजयमान होने लगा।पूजा के बाद आयोजको ने गरीबो असहायों के बीच कम्बल का बितरण किया गया।
इस दौरान अभिनव सिंह अंकित कुमार शैलेन्द्र तिवारी अविनाश रतीश कुमार तिवारी शिक्षक आलोक सिंह नीरज शर्मा अंशु कुमार सिंह आकाश कुमार सिंह चंद्रशेखर सिंह बुल्लू मोहन सिंह बुट्टा तिवारी समाजसेवी बिजय तिवारी समेत सैकड़ो महिला पुरुष शामिल थे।आयोजको ने बताया कि 24 नवम्बर को डोली यात्रा निकाली जाएगी इसके साथ प्रसिद्ध गायकों के द्वारा राम विवाह का आयोजन किया गया है।
यह भी पढ़े
मेहसौल ओपी क्षेत्र के मेहसौल में डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष में हुई चाकूबाजी एक युवक गंभीर
मशरक में जहरीली शराब पीने से आंख की रौशनी गंवाए, दो सदर अस्पताल छपरा रेफर
लूट मामले में एक को किया गया गिरफ्तार, मनीगाछी थाना क्षेत्र के बाजितपुर के व्यवसायी से हुई थी लूट
सीतामढ़ी: बाइक एजेंसी संचालक हत्याकांड में और दो अपराधी धराए, उधर युवती का शव मिलने से सनसनी
ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी महाराज के काशी पहुचने पर संतों भक्तों ने किया दिव्य स्वागत व वंदन
चंदौली स्थित जनता इंटर कालेज में आयोजित भव्य स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता
बाबा रामदेव ने झूठे प्रचार के आरोप पर दी सफाई, कहा- मृत्युदंड के लिए भी तैयार