नौ दिवसीय श्रीरुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा
श्रद्धालुओं ने कई किलोमीटर की बनाई मानव श्रंखला
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान के बड़हरिया प्रखंड के शेखपुरा शिवमंदिर यज्ञस्थल से श्रीरुद्र महायज्ञ के आयोजन को लेकर मंगलवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गयी। इसके पहले दिन निकाली गयी कलश यात्रा में 3500 कलश के साथ हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने कई किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई।
इस मौके पर महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर अपने सिर पर कलश रखकर चल रही थी। साथ में बड़ी संख्या में पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे। इस दौरान कई किलोमीटर की मानव श्रंखला बनाई गई।
यह आयोजन नौ दिनों तक चलेगा। महायज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष महंत प्रसाद ने बताया कि शिवमंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ निकली कलशयात्रा शेखपुरा कालीस्थान और ब्रह्मस्थान से बड़हरिया -गोपालगंज मेन रोड पर पहुंची।फिर बाबूहाता, चूड़ीहारी टोला,पड़वां मठियां होते हुए उदंत के बंगरा शिवमंदिर स्थित जलाशय से बनारस से पधारे यज्ञाचार्य आचार्य पं ऋतुराज त्रिपाठी के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धालुओं ने जलभरी की।
उसके बाद नवकीगंज,गिरिधरपुर, रसूलपुर होते हुए कलशयात्रा यज्ञस्थल पहुंची।जहां कलश स्थापना के साथ श्रीरुद्र महायज्ञ की विधिवत शुरुआत हुई।इस अवसर पर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा, महंत प्रसाद, नारदमुनि प्रसाद, गौतम कुशवाहा, अमित शर्मा, अंगद मांझी,शिवजी साह, शैलेश प्रसाद, चंद्रमा शर्मा,अशोक प्रसाद, राहुल शर्मा,बाबूलाल प्रसाद सहित हज़ारों श्रद्धालु उपस्थित थे। महायज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष महंत प्रसाद ने बताया कि प्रतिदिन नित्यांदनी जी का प्रचलन के साथ ही वृंदावन की रासलीला मंडली की प्रस्तुति होगी।
यह भी पढ़े
प्रेमिका पहुंची प्रेमी के घर,जमकर हुआ बवाल
सिधवलिया की खबरें : प्राइवेट क्लीनिक चला रहे एक डॉक्टर और कंपाउंडर पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज
चूल्हे से निकली चिंगारी से करकटनुमा मकान में जलकर हुआ खाक
11 वी की वार्षिक परीक्षा शुरू , पहले दिन भौतिकी और राजनीति विज्ञान के प्रश्न में उलझे विद्यार्थी
विशेश्वर नाथ मंदिर में कलश यात्रा के साथ 24 घंटे का अखंड अष्टयाम प्रारंभ
सीवान में आईसा ने सीएए का किया विरोध
माफिया मुख्तार अंसारी के सालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बैंक खातों में जमा 17 लाख किया जब्त
विशंभर पुर पुलिस ने शराब की खेप को किया बरामद
फाइलेरिया, कालाजार, मलेरिया और एईएस जेई से संबंधित बीमारी को ले हुई समीक्षात्मक