कोइरीगावां के नवनिर्मित मां काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को ले निकाली गयी भव्य कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के कोइरीगावां जोगी टोला स्थित नवनिर्मित काली मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी।पूरे दिन अध्यात्मिक वातावरण कायम रहा और पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा। इस कलश यात्रा में कोइरीगावां जोगी टोला, लौवान, हथिगाईं, कुवहीं सहित अन्य आसपास के गांवों की 251 कन्याओं ने कलशयात्रा में भाग लेकर भव्यता प्रदान की। यह भव्य कलशयात्रा कोइरीगांवा जोगी टोला स्थित नवनिर्मित काली मंदिर से करबला बाजार, कोइरीगांवा होते हुए ऐतिहासिक यमुनागढ़ के गढ़देवी मंदिर परिसर में पहुंची। जहां जलाशय से मंत्रोच्चारण के बीच कन्याओं ने जलभराव किया। इस अवसर पर भक्तों और श्रद्धालुओं ने गढ़देवी का गगनभेदी जयकारे लगाये। कलश यात्रा के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था के लिए एएसआई मो सैयद हसन अपने दल बल के साथ मौजूद थे। वहीं कलशयात्रा में घोड़े, बैंड बाजे आदि मौजूद थे। हाथों में धर्मध्वज धारण कर श्रद्धालुओं के गगनभेदी जयकारे लगाने से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कलशयात्रा कोइरीगावां जोगी टोला स्थित नवनिर्मित काली मंदिर के परिसर में पहुंची। जहां आचार्यों द्वारा मंदिर में विधि विधान से पूजा-अर्चना के बीच मां काली की प्राण प्रतिष्ठा किया गया। इस अवसर पर 24 घंटे का अष्टयाम का आयोजन भी किया गया। प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों और श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. मां के दरबार में मन्नत मांगने काफी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु पहुंचे. लोगों में काफी भक्ति और श्रद्धा का भाव देखा गया। इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि अश्विनी कुमार, रंजन गोस्वामी, केदार गोस्वामी, मनोज ठेकेदार, बाबूलाल प्रसाद, मनोज कुशवाहा, संजय गिरी, रमेश वर्मा, महेश मांझी,मिथुन कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग के साथ ही भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
जुलाई से दिसंबर तक अब सिर्फ 56 शुभ मुहूर्त शेष.
धार्मिक और सेहत के लिये महत्वपूर्ण है आषाढ़ मास.
आज के समय में हिना खान का फैशन देखने लायक है।