अखण्ड अष्टयाम को लेकर निकाली गई भब्य कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के धरहरा पंचायत के फिरोजपुर गांव के शंभूनाथ सिंह के आवासीय प्रांगण में 24 घण्टा का अखण्ड अष्टयाम का आयोजित किया गया है।जिसको लेकर शुक्रवार को भब्य कलश यात्रा निकाली गई।रंग बिरंगे बिभीन्न परिधानों में सुसज्जित गांव भर की महिलाएं कुआरी कन्याओं समेत सैकड़ो पुरुष कलश लिए पदयात्रा में शामिल हुए।
कलश यात्रा में गाजे बाजे के साथ बड़े बड़े पताखा लिए पूजा स्थल से चलकर खोरी पाकर गोविंद,अमनौर अगुआन्न होते हुए अमनौर पर्यटक स्थल अमृत सरोवर तट पहुँचे।इस दौरान श्रद्धालु भक्त जय श्री राम जय हनुमान हरहर महादेव धर्म की जय हो अधर्म की नाश हो प्राणियों में सद्भाव हो विश्व का कल्याण हो का जय जय घोष करते चल रहे थे।सरोवर तट पर आचार्य त्रिलोकी तिवारी के मंत्रोउचारन से जलभरी की रश्म कराई गई।
इसके बाद से मंदिर परिसर में विधिवत पूजा याचना के बाद हरे राम हरे कृष्ना की हरीकृतन की गुजयमान होने लगा।।
इस दौरान नशामुक्ति के संयोजक सह समाजसेवी राकेश सिंह,संध्या देवी,मालती देवी,पंकज सिंह,कमला सिंह,पवन सिंह,पियूष सिंह,कृष्णा सिंह,संतोष सिंह,लोहा सिंह,मदन सिंह, दारा सिंह,बेनीमाधव सिंह,झंडा बाबा,अजीत सिंह समेत सैकड़ो महिला पुरुष शामिल थे।आयोजक पंकज सिंह ने बताया कि 25 नवम्बर को प्रसिद्ध गायकों के द्वारा राम विवाह का आयोजन किया गया है।
यह भी पढ़े
शिक्षित समाज से ही बिहार का विकास संभव -सांसद सिग्रीवाल
जय श्री राम के जयकारों से शुरू हुई पंचकोसी परिक्रमा
11 से 13 दिसम्बर तक आयोजित होगा महादेवा महोत्सव मेला
मां शांति सेवा फाउंडेशन के सदस्यों ने परिक्रमा में की श्रद्धालुओं की सेवा
सूचना उपनिदेशक के खिलाफ पत्रकारों ने अयोध्या में खोला मोर्चा, सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन