श्रीराम जन्मोत्सव को ले निकली भब्य कलश यात्रा

श्रीराम जन्मोत्सव को ले निकली भब्य कलश यात्रा
जय श्री राम के जयकारों से गुंजा रघुनाथपुर बाजार
श्रीनारद मीडिया‚ प्रसेनजीत चौरसिया‚ रघुनाथपुर‚ सीवान (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के रघुनाथपुर के शहीद मैदान में आयोजित हो रहे श्रीराम जन्मोत्सव को शनिवार को भब्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा आयोजन स्थल शहीद मैदान से चलकर रघुनाथपुर बाजार नवादा हरपुर लहलादपुर होते हुए नरहन के सरयू नदी के तट पर पहुंची।

जहां आचार्य मुकेश तिवारी सर्वेश्वर चौबे अभिषेक पांडेय और विमल पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन के उपरांत इस महा आयोजन के यजमान सुनील कुमार यादव बबलू कुमार रंजीत यादव पिंटू यादव द्वारा कलश भरा गया और पुनः वापस राजपुर मोड़ होते हुए शहीद मैदान स्थित बने पूजन स्थल पर पहुंच उत्सव की शुरुआत हो गई।

जय श्री राम और हर हर महादेव के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. कलश यात्रा के आगे आगे हाथी घोड़े बैंड बाजे इस की शोभा बढ़ा रहे थे वही इसके पीछे लगभग 1551 कन्याओं ने कलश यात्रा में भाग लिया. इसके साथ है रघुनाथपुर बाजार और आसपास के लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

आयोजन समिति से मिली जानकारी के अनुसार श्री राम सेवा समिति द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक कल चलेगा जिसमें 10 अप्रैल को संध्या 7:00 से श्री राम बारात निकाली जाएगी और 11 अप्रैल को विशाल शोभायात्रा के साथ इस कार्यक्रम का समापन होगा।

इस दौरान वृंदावन से आए रासलीला मंडली के द्वारा दिन में रासलीला का मंचन और रात्रि में रामलीला का मंचन शहीद मैदान में बने मंच पर किया जाएगा।  इतना ही नहीं 9 दिनों तक शहीद मैदान में ही मीना बाजार के अलावा विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेल सामग्री जैसे टावर झूला मिकी माउस ब्रेक डांस चोरा चोरी आदि की व्यवस्था भी आयोजन समिति द्वारा की गई है।

बताया गया कि का आयोजन पूरे गांव वासियों के सहयोग से किया जा रहा है . कोरोना महामारी के कारण विगत 2 वर्षों में या आयोजन नहीं हो सका. 2 साल बाद आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर गांव वासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़े

मीडिया की नैतिकता में क्षीजन से पत्रकारिता पर संकट : राकेश प्रवीर

उपचुनाव:बडुआ पैक्स अध्यक्ष पद से एक व कार्यकारिणी से एक उम्मीदवार ने नामांकन लिया वापस

हुसैनगंज में हुआ प्राईम होम वेयर शोप का उद्घाटन

क्या राजनीति में होगी पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय का वापसी!

Leave a Reply

error: Content is protected !!