हसनपुरा के मंद्रापाली में दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा को ले निकली भव्य कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के मंद्रापाली पंचायत स्थित मां काली मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को ले बुधवार की सुबह हाथी, घोड़े, गाजे बाजे, ढोल नगारे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में 1001 कुंवारी कन्याएं सहित महिला श्रध्दालु शामिल हुए।
इस दो दिवसीय महायज्ञ में बुधवार को कलशयात्रा व मंडल प्रवेश तथा गुरुवार को महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से प्रारंभ कर मीराचक, महुअल, शेखपुरवा, मेरही, मंद्रौली, लहेजी टोला टोटहां, अरजल से कोलहुआ होते हुए पुन: महायज्ञ स्थल लाया गया।
जहां पंडित आचार्य पंकज पाठक उर्फ जगदीश पाठक सहित अन्य के मंत्रोच्चारण के साथ भक्तीमय वातावरण में महायज्ञ की शुभारंभ की गयी।
मौके पर पूर्व मुखिया प्रभुनाथ यादव सह भाजपा मंडल अध्यक्ष पूर्वी, महेश यादव पूर्व जिप पार्षद प्रतिनिध, टूनटून चौधरी, राजेंद्र महतो, सूरेश प्रसाद, सुरेंद्र यादव, पंचम प्रसाद, धर्मेंद्र यादव, महंथ महतो, मुन्ना महतो, राजेश कुमार यादव सहित अन्य सैकड़ों श्रध्दालु भक्त उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
यूपी में गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे पर विवाद क्यों ?
राष्ट्रीय पोषण माह – गोदभराई कार्यक्रम में सही पोषण की दी गई जानकारी
टीबी चैम्पियन स्टोरी : सरकारी अस्पताल में हुआ इलाज, ठीक हुआ तो बन गया टीबी चैम्पियन
डीएम ने सिधवलिया में किया स्कूल व कार्यालयों का निरीक्षण
राजनीति, पूरे जीवन का थर्मामीटर है,कैसे ?