श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ को ले निकली भव्य कलशयात्रा
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के बहुआरा शर्मा टोला से मंगलवार को श्री विश्वकर्मा महायज्ञ महोत्सव को आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ के तत्वावधान में भव्र कलश यात्रा निकाली गयी।
यज्ञ समिति के अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में हथी,घोड़े,रथ और गाजे-बाजे के साथ निकली कलशयात्रा यज्ञस्थल से शिवराजपुर, सिसवां होते हुए बहादुरपुर मंदिर पहुंची, जहां जलाशय से यज्ञाचार्य अवधबिहारी चौबे,आचार्य कमलबिहारी चौबे,पं अवधेश शास्त्री,पं मंटू पांडेय सहित आचार्यों की आठ सदस्यीय टीम ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जलभरी करायी। वहीं कलश शोभायात्रा उसरी,इंदौली, रघुनाथपुर और रामायण मोड़ होते हुए यज्ञस्थल पर वापस हुई। मंगल कलश यात्रा में ध्वनिविस्तारक यंत्र,ढोल नागारा आदि पर श्रद्धालु खूब झूमें।
पूरा क्षेत्र जय श्री राम, राधे राधे,विश्वकर्मा भगवान की जय आदि के नारे से गूंजाामान रहा।यज्ञस्थल पर विधि -विधान से कलश स्थापना की गयी।इस प्रकार श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ।इस अवसर पर आयोजन समिति अध्यक्ष संजय शर्मा, सचिव प्रदीप शर्मा,जयप्रकाश शर्मा, अंकित शर्मा, प्रिंस शर्मा, राजेंद्र यादव,प्रमोद गुप्ता, पप्पू शर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर करीब 55 सौ कन्याएं पीले वस्त्र में माथे पर पीले रंग का कलश धारण कर निकली तो पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। जिसके बाद यज्ञस्थल पर पहुंचकर प्रतिमाओं का विधिवत पूजन;अर्चना हुआ।वहींअध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि देश के विख्यात कथावाचक पं देवकीनंदन महाराज का कथावाचन होगा।