श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलशयात्रा, यज्ञ का हुआ शुभारंभ

श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलशयात्रा, यज्ञ का हुआ शुभारंभ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के नरहरपुर गांव में गत वर्ष निर्मित शिवमंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों की स्थापना के वार्षिकोत्सव पर आयोजित श्रीश्री 108 श्रीरुद्र महायज्ञ के लिए सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। हाथी-घोड़े और बैंडबाजे के साथ मंदिर परिसर से निकली कलश यात्रा में 700 कलशधारी कन्याओं सहित हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के द्वारा लगातार हर-हर महादेव, जय श्रीराम,जय महाकाल आदि का जयघोष किया जा रहा था। जय घोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा था।

शिवमंदिर नरहरपुर स्थित महायज्ञ स्थल से निकली कलश यात्रा में 700 कन्याओं ने भाग लिया। वहीं श्रद्धालुओं ने बदरजीमी स्थित बाणगंगा(दाहा) नदी से आचार्य पं राकेश तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जल भराव किया गया। जल भरने के बाद सभी श्रद्धालु यज्ञस्थल पर पहुंचे, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापित किया गया। उसके बाद यज्ञकर्ता संत सुखराम दास महाराज के मार्गनिर्देशन में यज्ञ का शुभारंभ किया गया।

इसमें नरहरपुर सहित अड़ोस पड़ोस के गांवों के ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।वहीं यज्ञ संचालक वीरेश कुमार सिंह ने बताया कि यज्ञ के प्रति गांववासी विशेष रुप से उत्साहित है।

यज्ञ आयोजन समिति में राजकिशोर यादव, किशोरी साह,ललन प्रसाद,केदार प्रसाद, राम जी सिंह, गोरख यादव, श्याम लाल यादव, पूर्व मुखिया ध्रुप साह, परशुराम पासवान मुकेश यादव, मिंटू बैठा, मनोज साह,मजिस्टर यादव सुनील यादव आदि उपस्थित थे,जिनका यज्ञ में हर तरह से सहयोग प्राप्त है।

यह भी पढ़े

रोडीज 19 के ऑडिशन में आये कंटेस्टेंट ने मुझे काफी प्यार… कमबैक को लेकर रिया चक्रवर्ती ने कही ये बात

अतीक-अशरफ की हत्या से जुड़ा है गैंगस्टर सुंदर भाटी का कनेक्शन,कैसे?

oneplus ace 2 genshin impact limited edition with 18gb ram launched checl price and all details – Tech news hindi

Leave a Reply

error: Content is protected !!