चन्दौली में क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज
क्रिकेट के मैदान में उतरे सर्जन डॉ शहनवाज, बल्लेबाजी के हुनर से चौंकाया
उद्घाटन मैच में कुशौंधी की टीम ने महमूदपुर को 12 रनों से हराया
श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्तव, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के चन्दौली स्थित खेल मैदान में रविवार को नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। चंदौली सुपर किंग टूर्नामेंट का उद्घाटन सिवान के मशहूर सर्जन डॉ शहनवाज़ आलम एवं चंदौली के युवा व कर्मठ भावी मुखिया प्रत्याशी तारीख ख़ान ने फीता काटकर किया। इस दौरान डॉ शहनवाज़ ने फील्ड में स्वयं बैटिंग व कमेंट्री कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। बताया कि चंदौली गांव स्थित खेल के मैदान का इतिहास अति प्राचीन रहा है।
इस मैदान में 1917 से खेल प्रतियोगिता का आयोजन होता रहा है। पहले यहां लगातार फुटबॉल मैच का आयोजन होता था। तत्पश्चात क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ने के कारण अब इस प्लेग्राउंड में लगातार 8 वर्षों से क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है।
उद्घाटन मैच कुशौधी एवं महमूदपुर टीम के बीच खेला। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुशौंधी की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 8 विकेट खोकर 135 रन बनाए, जबकि जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी महमूदपुर टीम 9 ओवरों में 123 रन ही बना सकी। इस प्रतियोगिता के पहले मैच में कुशौंधी की टीम ने महमूदपुर को 12 रनों से मात दी। कुशौंधी टीम ने मैच को जीत कर इस नॉकआउट टूर्नामेंट के अगले चरण में अपना जगह बना लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 40 रन और दो विकेट लेने वाले कुशौंधी टीम के अंगद कुमार को तारिख खान के द्वारा दिया गया।
मैच में अंपायरिंग वसीम खान एवं भीम यादव ने की जबकि कॉमेंट्री इमरान हसन व पवन भारती ने की। आयोजन को लेकर इमरान खान, वसीम खान, शाहरुख खान, अतीक खान, शेरू खान, राशिद खान, अफजल खान, हसीब खान, पंकज कुमार, अरबाज खान, अलीशान खान, आसिम खान, इमरान खान, साकिब खान, गुफरान खान, मकसूद खान, सेरान खान, नजरे आलम खान, दानिश खान, कैश आलम खान, सोनू खान, सरवर खान, मोजाहिद खान, सहनशा, मोतस्सिम खान, राशिद खान सोहेल खान (कैफ) जफरूद्दीन खान, सर्व शिक्षा अभियान के कराटा प्रशिक्षण साबीर इमाम सहित अन्य युवा सक्रिय हैं।
यह भी पढ़े
50 हजार की लूट का खुलासा, दो गिरफ्तार
बैंक की रेकी करते 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार
कटिहार में दिव्यांग महिला से गैंग रेप, दो आरोपी गिरफ्तार
10 फरवरी को कौशल रोजगार निगम तथा एचसीवीपी मुख्यालय पंचकूला का किया जाएगा घेराव : आर के नागर
कटिहार में दिव्यांग महिला से गैंग रेप, दो आरोपी गिरफ्तार
सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बिहार एसटीएफ और खगड़िया पुलिस को मिली कामयाबी