महावीरी विजयहाता में ‘एक पेड़ माँ के नाम – प्रकृति उत्सव का भव्य आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में ‘एक पेड़ माँ के नाम ‘- इस प्रकृति उत्सव का आयोजन मंगलवार को किया गया। विद्यालय के भैया-बहनों के बीच प्रकृति एवं पर्यावरण के महत्व को समझने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर विद्यालय आयोजित करता रहता है। माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर यह आयोजन विद्या भारती विद्यालयों में किया जा रहा है।
भारत सरकार के ‘एक पेड़ माँ के नाम’ इसी अभियान के अन्तगर्त बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक कार्यालय सिवान के द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन हुआ।इस कार्यक्रम में आंचलिक प्रबंधक श्री निकेश कुमार सिन्हा, मुख्य प्रबंधक श्री नवीन कुमार गौरव, नरेंद्र गुप्ता, राजीव रंजन,श्रीमती रेमा पौलीना,वरीय प्रबंधक विनय सिंह,अरविंद प्रसाद,दीपक चौधरी, शास्वत,दीपिका,अमित कुमार सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।इस अभियान के तहत नारियल, महोगनी, सागवान, अर्जुन आदि वृक्षों को लगाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय कार्यकारिणी समिति के माननीय सचिव ओमप्रकाश दुबे, कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह तथा विद्यालय के प्राचार्य शंभु शरण तिवारी की गरिमामय उपस्थिति रही। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य डॉ आशुतोष कुमार, हरिराम शर्मा, राजेश तिवारी, सुभाष सिंह, जितेंद्र कुमार, सुनील प्रसाद और कर्मचारी ललित कुमार तथा मनन जी की उपस्थिति रही। मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव तथा आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र ने बताया कि बच्चों ने इस अवसर पर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प भी लिया।
यह भी पढ़े
सारण पुलिस द्वारा चलाए गये विशेष अभियान में कुल 40 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार
अवैध राइफल बरामद, अपराधी गिरफ्तार:घर में जमीन के अंदर गाड़ कर रखा था हथियार
मोतिहारी में बेख़ौफ़ बदमाशों ने वार्ड सदस्य पति की गोली मारकर की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप