समय पर टीका लगाने वाले लाभार्थियों को जिलाधिकारी द्वारा दिया गया ग्रैंड प्राइज
तीन चिह्नित लाभार्थी को ग्रैंड प्राइज में मिला एलईडी टीवी
जान भी बची और टीवी भी मिल गया : लाभार्थी
संक्रमण से सुरक्षा के लिए सभी लोग समय पर लगाएं टीका : जिलाधिकारी
रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करता है टीका : डीआरडीओ
लक्की ड्रा पुरस्कार वितरण से टीकाकरण में बढ़ी लोगों की रुचि : डीटीएल केयर
श्रीनारद मीडिया, कटिहार, (बिहार):
कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा सभी लोगों को मुफ्त में टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्रों, उपकेंद्रों के साथ अतिरिक्त स्थल चयनित कर लोगों को टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने और समय पर टीका लगाने के लिए उत्साहित करने हेतु स्वास्थ्य विभाग और केयर इंडिया द्वारा लक्की ड्रा अभियान चलाया गया था। जिसके तहत समय पर टीका लगाने वाले लाभार्थियों को प्रखंड स्तर पर साप्ताहिक पुरस्कार वितरण किया गया था। प्रखंड स्तर पर पुरस्कार विजेता लाभार्थियों के बीच लक्की ड्रा आयोजित कर 03 चिह्नित लाभार्थियों को जिला स्तर पर ग्रैंड प्राइज का वितरण गुरुवार को जिला समाहरणालय में जिलाधिकारी उदयन मिश्रा द्वारा दिया गया। ग्रैंड प्राइज के रूप में सभी तीन लाभार्थियों को एलईडी टीवी इनाम स्वरूप दिया गया। टीका लगाने के साथ इनाम पाकर सभी लाभार्थी बहुत खुश नज़र आए।
जान भी बची और टीवी भी मिल गया : लाभार्थी
ग्रैंड पुरस्कार में एचडी एलईडी टीवी पाकर तीनों लाभार्थी बहुत प्रसन्न दिखे। तीनों लाभार्थियों में झूमा रॉय (खेमपुर – बारसोई प्रखंड), बीबी समीना खातून (नेहारपुर – मनिहारी प्रखंड) और राजीव कुमार (तिनगरया – कुर्सेला प्रखंड) शामिल थे। पुरस्कार से सभी लाभार्थियों में खुशी झलक रही थी। पुरस्कार प्राप्त कर झूमा रॉय ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए हमने टीका लगाया था। लेकिन टीका लगाने पर इतना बड़ा पुरस्कार मिलेगा इसकी उम्मीद नहीं थी। इतना बड़ा पुरस्कार पाकर बहुत अच्छा लग रहा है। हम और लोगों को भी समय पर टीका लगाने के लिए प्रेरित करेंगे।
संक्रमण से सुरक्षा के लिए सभी लोग समय पर लगाएं टीका : जिलाधिकारी
लोगों को ग्रैंड पुरस्कार देते हुए जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने कहा कि संक्रमण से सुरक्षा के लिए सभी लोगों को टीका लगाना आवश्यक है। टीका लगाने से ही लोग संक्रमण से सुरक्षित रह सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग और केयर इंडिया द्वारा समय पर टीका लगाने वाले लाभार्थियों को प्रखंड स्तर पर पुरस्कृत भी किया गया है। आज लक्की ड्रा द्वारा तीन चिह्नित लाभार्थी को ग्रैंड प्राइज भी दिया गया । जिसमें उन्हें एलईडी टीवी दिया गया। संक्रमण से सुरक्षा के लिए लोगों को समय पर दोनों डोज का टीका जरूर लगाना चाहिए। जिससे कि वह और उसका पूरा परिवार संक्रमण से सुरक्षित रह सकें। जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने विजेता लाभार्थियों को भी अपने क्षेत्र के टीकाकरण से वंचित लोगों को टीका लगाने के लिए जागरूक करने की अपील की।
रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करता है टीका : डीआरडीओ
लाभार्थियों को पुरस्कार देते हुए डीआरडीओ विनय कुमार ने कहा कि कोविड-19 टीका लगाने से लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होती। टीका लगाने से लोगों के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है जो उन्हें बहुत तरह के बीमारियों से सुरक्षित करता है। इसलिए जिले में अबतक दोनों डोज टीका लगाने से वंचित लोगों को अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर जाकर टीका जरूर लगाना चाहिए।
लक्की ड्रा पुरस्कार वितरण से टीकाकरण में बढ़ी लोगों की रुचि : डीटीएल केयर
केयर इंडिया डीटीएल प्रदीप बोहरा ने कहा कि सभी प्रखंडों में साप्ताहिक पुरस्कार वितरण से कोविड-19 टीकाकरण के प्रति लोगों की रुचि बढ़ी और बहुत से लोग समय पर टीकाकृत हुए। ज्यादा लोगों के टीका लगाने से ही कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर कमजोर रही। अबतक दोनों डोज टीका लगाने से बचे हुए लोगों को भी अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर टीका लगाना चाहिए। जिससे कि लोग कोविड संक्रमण से सुरक्षित रह सकें।
यह भी पढ़े
प्रखंड के किसान राज्यस्तरीय बागवानी महोत्सव सह प्रतियोगिता पटना में लेंगे भाग
मैरवा की खबरें – वाहन जांच के दौरान 32 पीस विदेशी शराब के साथ एक मोटर साइकिल सवार दो युवकों गिरफ्तार
नियोजित शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाली हेतु संघर्ष तेज होगा
पुलिस सप्ताह के चौथे दिन वाद विवाद प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने लिया भाग