बड़हरिया में धूमधाम से तीन स्‍थानों से निकला रामनवमी का भव्‍य जुलूस, जय श्रीराम के उद्घोष से राममय हुआ माहौल

बड़हरिया में धूमधाम से तीन स्‍थानों से निकला रामनवमी का भव्‍य जुलूस, जय श्रीराम के उद्घोष से राममय हुआ माहौल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के यमुनागढ़, खानपुर और बड़हरिया पुरानी बाजार से रामनवमी का भव्य जुलूस निकाला गया। विदित हो कि थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा(यमुनागढ़) से गुरुवार के 11 बजे दिन से घोड़े और झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। यह शोभायात्रा यमुनागढ़ के गढ़देवी मंदिर परिसर से निकलकर थाना चौक पहुंची। जहां कलाकारों ने भक्ति गीतों पर भावनृत्य प्रस्तुत किया।वहां से जुलूस बड़हरिया मुख्य बाजार, जामो चौक,अस्पताल रोड होते हुए रामजानकी मठ परिसर पहुंचा। पुनः यह जुलूस यमुनागढ़ के गढ़मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हुआ।

इसका नेतृत्व बजरंग दल के जिला संयोजक,रंजन सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अश्विनी कुमार बाल्मीकि, श्याम कुमार, भारद्वाज कुशवाहा, मुखियापति हरजीत मांझी,रजनीश पांडेय, राजू साह आदि ने किया।इस मौके पर बीजेपी नेता जयप्रकाश गौतम,पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

वहीं शाम को बड़हरिया पुरानी औरखानपुर से पुरानी बाजार,थाना चौक,जामो चौक,अस्पताल रोड होते हुए रामजानकी मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हुआ। वहीं जय श्री राम के नारों से पूरा को बाजार राममय हो गया था।इसका नेतृत्व रामनारायण चौरसिया,अजय जयसवाल, उपचैयरमैन पति रहीमुद्दीन खान, राजू कुमार,गुड्डू सोनी, महेश चौधरी,राजकिशोर यादव,राजकिशोर प्रसाद जीतेंद्र साह आदि ने किया। वहीं खानपुर रामनवमी जुलूस का नेतृत्व विद्या प्रसाद,राजेश सिंह आदि ने किया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्र, बीडीसी सदस्य मधुप मिश्र, सुनील चंद्रवंशी आदि मौजूद थे।

जुलूस को सकुशल संचालन के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा काफी चुस्त व्यवस्था की गई थी। पुलिस द्वारा बड़हरिया सहित क्षेत्र के शेखपुरा, खानपुर, बड़हरिया पुरानी बाजार सहित सभी जुलूस पर निगरानी रखने के लिए पर्याप्त गश्ती दल लगाया गया था। डीएम अमित कुमार पांडेय और एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बड़हरिया रामनवमी जुलूस की कमान खुद संभाल रखी थी। इस मौके पर बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, थाना प्रभारी पंकज कुमार, राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद ,पीएसआई अर्चना कुमारी, भारती कुमारी, एएसआई राजकुमार मिश्र सहित पुलिस पदाधिकारी तैनात थे।

यह भी पढ़े

अमरीश पुरी ने क्यों बेटे को फिल्म इंडस्ट्री में नहीं करने दिया काम, खुद छोड़ दी थी सरकारी नौकरी

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!