गड़खा में अखण्ड भारत संकल्प दिवस के अवसर पर निकला भव्य शोभायात्रा
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले गड़खा प्रखण्ड में बजरंग दल और विश्वहिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वरा अखण्ड भारत संकल्प दिवस पर शुक्रवार को बड़े ही धूम धाम व गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाला गया। जय श्रीराम, भारत माता की जय, वन्देमातरम के जय घोस से गरखा गुज उठा। शोभा यात्रा में राम, शिव लिंग, हनुमान जी और साथ साथ देश के वैश्विक महामारी कोरोना के साथ साथ उतर प्रदेश से दर्जनों कलाकारों ने एक से बढ़कर एक झांकी प्रस्तुत करते हुए सभी बाजार एवं शहरवासियों का मन मोह लिया।
वही इस भव्य शोभा यात्रा अगुवाई जिला संयोजक प्रमुख बसंत कुमार सोनू सिंह,ओर श्री प्रकाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया ,कार्यक्रम स्थल गरख़ा कैलाश आश्रम से दो दर्जन डीजे हाथी एवं रथ ओर विशेष तौर पर आकर्षण का केंद्र राममंदिर के रूप में कैलाश आश्रम से निकालकर बसंत रोड ब्रह्मबाबा मिठेपुर से पुनः चिरांद रोड में चंडाल चौक के बाद छ्परा रोड में पेट्रोल पंप तक इस शोभा यात्रा खोदाईबाग स्थित सूर्य मंदिर कैलाश आश्रम में जाकर विशाल जुलुश का समापन किया गया ।
उक्त मौके पर बजरंग दल के दर्जनों पदाधिकारी बसंत कुमार सोनू सिंह, मोहित गुप्ता, श्रीप्रकाश गुप्ता, रौशन गुप्ता, शाहिल पांडेय, अनुज पांडेय, सुनील राय, इंद्रजीत कुमार, विकाश कुमार, मनु भगत, चंरदीप शाह, जय कुमार, धर्मेंद्र राय गुड्डू यादव,आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
केचुआ उर्वरक उत्पादन एवं उपयोग प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न
Raghunathpur:जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में चक्रपाण बाबा के स्थान पर 24 घण्टे का महाअष्टयाम सम्पन्न
बदमाशों ने स्वर्ण व्यापारी को गोली मारी
स्वतंत्रता के मनीषियों ने नैतिक मूल्यों को जीवन में उतारा था,कैसे?
प्रशिक्षित युवाओं व युवतियों के लिये रोजगार मेला का आयोजन