कोटेश्वर महादेव मंदिर की दूसरे स्थापना दिवस पर हुआ भव्य धार्मिक आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के पिपराह़ी स्थित कोटेश्वर महादेव मन्दिर का द्वितीय स्थापना दिवस बुधवार को विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों महिलाओ पुरूषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी की। मौके पर मंगलवार से चल रहे अखंड अष्टयाम का बुधवार को समापन हुआ।
अखंड अष्टयाम की समाप्ति पर पूर्णाहुति के मौके दिव्य आरती कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वहीं इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
श्रीराम जानकी मन्दिर के द्वितीय स्थापना दिवस पर कोटेश्वर महादेव मंदिर को भव्य रुप से सुसज्जित किया गया था।श्रद्धालुओं के ओम नम: शिवाय, हर हर महादेव के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था।बनारस से पधारे पं ऋतुरंजन तिवारी के नेतृत्व में वैदिक विद्वानों द्वारा मन्दिर में वैदिक विधि विधान से विग्रहों का पूजन अर्चन किया गया। तत्पश्चात श्रद्धालुओं ने विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके मुख्य यज्ञमान भगवान लाल साह, कपिलदेव सिंह,उपेंद्र सिंह,श्रीलाल सिंह,राकेश प्रसाद, पिंटू सोनी, उपेंद्र सोनी आदि उपस्थित थे। मौके पर बजरंगदल के जिला संयोजक रंजन सिंह,रवि रावत,चंदन कुमार, सोनू कुमार, उत्तम सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बिहार सरकार पर्यटन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार के कर कमलो से हिंदी एल्बम सॉन्ग “बेकरारी” एवं “कसक”रिलीज
मुसेपुर दूर्गामंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जलभरी का आयोजन
अफवाह को करें नजरंदाज अधिक से अधिक संख्या में खाएं फाइलेरिया रोधी दवाएं
हरियाणा और हिमाचल के कलाकारों ने मोहा दर्शकों का मन, लोकनृत्यों को मिली सराहना