सीवान में जमीन के लिए पोता ने दादा की कर दिया हत्या
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के आसड़ गांव में जमीन के लोभी पोतों ने साजिश रच अपने दादा को धारे धार हथियार से मारकर हत्या कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक आसर गांव निवासी 90 वर्षीय दल सिंगार साह रोज की तरह खा पीकर अपने घर के सामने खुले में सो गए। कहा जा रहा है कि इनके दो पोतों ने धारे धार हथियार से हत्या कर दी। दादा को देर से सोए देख जब उनकी पोती जगाने गई तो सिर को खून से लथपथ देख चिल्लाने लगी। तब आसपास के लोग जुटे व देखा कि दल सिंगार साह की मौत हो गई है।
दल सिंगार साह के दो बेटे मोतीलाल साह व हरिशंकर साह है ।दल सिंगार साह अपने छोटे बेटे मोतीलाल साह के साथ 35 सालों से रह रहे थे जबकि हरिशंकर साह अलग है। कहा जा रहा है कि दलसिंगार साह अपनी कमाई से कुछ खेत खरीदे थे जो हाल फिलहाल बेच रहे थे। इस बात को लेकर हरिशंकर साह के बेटे विश्राम साह व पोता पप्पू साह नाराज चल रहे थे ।
इन लोगों का मानना था कि यदि उनके दादा जमीन न बेचते तो उसे जमीन पर उन लोगों का भी हक हो जाता है । इसी नाराजगी में हत्या कर दी गई है ।घटना की सूचना मिलते ही सिसवन थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज दल बल के साथ आसड गांव पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया ।
यह भी पढ़े
बाइक और कार की टक्कर में महिला सहित युवक घायल
इसुआपुर महावीरी झंडा के शांतिपूर्ण आयोजन को ले प्रशासन मुस्तैद
सारण डीएम भैंसमारा पहुंचे, कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण
पानापुर की खबरें : बालू लदे ट्रक का भार नही सह पाया नवनिर्मित पुल
बाराबंकी की खबरें : टीएचआर प्लांट पर भीगा गेहूँ
सरपंच पर हमला करने के मामले में पूर्व जिप सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
भारत सरकार के डायरेक्टर जनरल रिसेटलमेंट के द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम आयोजित