क्षेत्र स्तरीय ज्ञान-विज्ञान मेला में महावीरी विजयहाता का शानदार प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता ने सरस्वती विद्या मंदिर, देवघर, झारखंड में आयोजित क्षेत्र-स्तरीय ज्ञान-विज्ञान मेला में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का सर गर्व से उन्नत कर दिया। कई विषयों एवं कोटियों (कैटेगरी) में होने वाली इस प्रतियोगिता में विद्या भारती उत्तर बिहार क्षेत्र के तीनों प्रांतों – उत्तर बिहार, दक्षिण बिहार एवं झारखंड के प्रांत-स्तरीय विजेताओं के बीच बेहद कड़ी प्रतिस्पर्धा थी।
यह प्रतियोगिता बाल वर्ग (षष्ठ से अष्टम), किशोर वर्ग (नवम एवं दशम) तथा तरुण (एकादश-द्वादश) वर्ग के भैया-बहनों के बीच होती है। इसमें भौगोलिक बिहार एवं झारखंड राज्यों के प्रांतीय स्तर पर प्रथम तथा द्वितीय स्थान पाने वाले प्रतियोगी ही शामिल होते हैं।
किशोर वर्ग में बहन ऐश्वर्या सोनी ने विज्ञान प्रदर्श (मॉडल) में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी विषय, साइंस मॉडल में बहन राफिया नदीम ने तरुण वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। बहन अंशु कुमारी ने भौतिकी प्रयोग में तरुण वर्ग में प्रथम स्थान पर अपना कब्जा जमाया। उधर बहन समीक्षा कुमारी ने जीवविज्ञान प्रयोग तथा भैया गौरव श्रीवास्तव ने भौतिकी मॉडल – विषयों में तृतीय स्थान प्राप्त किए।
ज्ञात हो कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले इन विजेताओं को राष्ट्रीय ज्ञान-विज्ञान मेला में भाग लेने के लिए जयपुर, राजस्थान जाना हैं।
इस प्रदर्शन की सूचना मिलते ही महावीरी विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव ओमप्रकाश दुबे, कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह तथा प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने अपार हर्ष व्यक्त करते हुए विजेता भैया-बहनों को बहुत बहुत बधाई एवं मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं तथा उन्हें विद्यालय में भी सम्मानित करने की बात कही।
मीडिया प्रमुख अखिलेश श्रीवास्तव तथा आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र ने बताया कि विज्ञान विषयों के आचार्य बंधु-भगिनी सच्चिदानंद पांडेय, विधुशेखर सिंह, हरिराम शर्मा सिद्धि सागर मिश्र, ज्योति साह प्रीति कुमारी आदि के साथ ही प्रभारी प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार ने भी भैया-बहनों के प्रदर्शन की खूब सराहना की।
यह भी पढ़े
पुण्यतिथि पर याद किए गए विद्यालय के संस्थापक सचिव केशवचंद्र वर्मा
सिसवन की खबरें : बोलेरो में सवार चार लोग अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार
पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी पर लगायी सुरक्षा की गुहार
झारखंड में म्यूचुअल फंड के जरिए अधिक निवेश क्यों हो रहा है?
सीएम नीतीश के नेतृत्व में लड़ा जाएगा 2025 का चुनाव-एनडीए
भारत C-295 विमानों का निर्माण करेगी- मोदी