वाराणसी में ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने मिर्जापुर और आजमगढ़ मंडल के सभी प्रधानाचार्य को किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के तत्वाधान मेंआर्य महिला इंटर कॉलेज के सभागार में वाराणसी मिर्जापुर वह आजमगढ़ मंडल के सभी प्रधानाचार्य का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान इंस्टीट्यूट की तरफ से तीनों मंडल की लगभग 300 प्रधानाचार्य को स्मृति चिन्ह,अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वाराणसी जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विनोद कुमार राय व उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की सदस्य डॉ हरेंद्र कुमार राय व ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के मैनेजर रुपेश राव व एडवाइजर उमेश कुमार सिंह के द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण करके प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम में सबसे पहले ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के मैनेजर रुपेश राव के द्वारा कॉलेज का परिचय व अपने इंस्टीट्यूट का शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान व उपलब्धियों के बारे में विस्तार से व्याख्या किया गया।
इसी क्रम मे ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एडवाइजर उमेश सिंह के ने शिक्षा के क्षेत्र में आशाओं व चुनौतियों के बारे में अपने विचार रखे।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख रूप से GNIOT कालेज के सीईओ एस के सिंह, प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष चारु चन्द्र त्रिपाठी, चन्द्रमणि सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, जय प्रकाश पांडेय, डॉ0 प्रतिभा यादव सहित सभी सम्मानित प्रधानाचार्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र सिंह जी द्वारा किया गया।