पर्यावरण और स्वच्छता कार्यशाला में ग्रीन मैन डॉ सत्य प्रकाश को मिला सम्मान

पर्यावरण और स्वच्छता कार्यशाला में ग्रीन मैन डॉ सत्य प्रकाश को मिला सम्मान श्री नारद मीडिया हथुआ गोपालगंज : प्राण वायु को बचाने के संकल्प को लेकर पौधरोपण अभियान का संदेश दे रहे जिला के ग्रीन मैन के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले पर्यावरणविद् डॉ सत्य प्रकाश को पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित एक कार्यशाला में सम्मानित किया गया। बापूधाम मोतिहारी के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हरदिया में पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित एक दिवसीय संगोष्ठी में पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य पर डॉ सत्य प्रकाश को कार्यशाला के संयोजक सह प्रधानाध्यापक प्रभाष कुमार श्रीवास्तव ने अंगवस्त्र, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक ने सम्मानित करते हुए कहा कि पर्यावरण सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। किसी एक को इसके लिए जिम्मेवारी देना बेमानी साबित हो रहा है। जिस गति से मौसम में परिवर्तन हो रहा है इसपर यदि चिंतन नहीं किया गया तो आने वाले समय में हमें अपनी प्राण वायु के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। एक पौधा सौ पुत्रों के समान होता है। वहीं सम्मान पाते डॉ प्रकाश ने कहा कि पौधा लगाओ और पर्यावरण बचाओ का संदेश हर घर में पहुंचे यही वर्तमान समय की मांग है। हमें अपनी प्राण वायु के लिए दर्द की ठोकरें खानी नहीं पड़े इसके लिए प्रत्येक घर से एक एक पौधा लगाने और बचाने का संकल्प लेना होगा तभी हमारा जीवन बच पाएगा। सभी को पौधा लगाना चाहिए यही प्राण वायु की कारखाना है। इसपर मंथन करना और लोगों को पौधा लगाने के लिए जागरूक करना यही सच्ची समाज सेवा है। इधर पर्यावरण क्षेत्र में सम्मानित किए जाने पर डॉ सीपी सिंह, डॉ ब्रह्मदेव मण्डल, डॉ कमाल अहमद, डॉ सुबोध कुमार, दिवाकर प्रसाद, शैलेन्द्र प्रताप शाही, डॉ हरिशंकर मिश्र, अशोक कुमार श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार मिश्र, जय प्रकाश, दयाशंकर, डॉ नीलम श्रीवास्तव, डॉ रत्नेश रंजन, आशिफ मोअज्जम, पुष्प राज, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, चेतन श्रीवास्तव, जावेद आलम, मोहम्मद आलमगीर, शशिभूषण ठाकुर, अरुण कुमार सिंह, संजय कुमार, मलेश साहनी सहित कई अन्य ने बधाई दिया है। यह विदित हो कि पर्यावरणविद् डॉ सत्य प्रकाश को पर्यावरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए कई बार सम्मानित किया जा चुका है। इनके द्वारा कई सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों के कैंपस को हरा भरा बनाने का श्रेय मिल चुका है। ये मूलतः हथुआ प्रखंड के बरवा गांव निवासी डॉ रामविष्णु प्रसाद के दूसरे पुत्र है। जो पिछले पंद्रह वर्षों से पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षारोपण करते रहे है। इनकी इस क्षेत्र में उपलब्धि को देखते हुए कुचायकोट प्रखंड के बीडीओ ग्रीन मैन की उपाधि देकर सम्मानित किए है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

error: Content is protected !!