पंजवार में हो रही थी हरे पेड़ की कटाई.हाईवोल्टेज तार पर पेड़ की टहनी गिरने से बिजली का खम्भा टूट गया
पंजवार का करीब एक चौथाई गांव में पसरा अंधेरा.
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया,रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के पंजवार कस्तूरबा गांधी हाईस्कूल के समीप हरे पेड़ की कटाई किसी लापरवाह व्यक्ति द्वारा लापरवाही से की जा रही थी.अचानक से पेड़ का एक बड़ा टहनी 11 केवीए के हाईवोल्टेज तार पर जा गिरा जिससे बिजली का एक खम्भा टूटकर गिर गया।बताते चले की रघुनाथपुर बाजार के लिए एक अलग फीडर का निर्माण किया जा रहा है जिसकारण बिजली की सप्लाई काट दी गई थी.अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।
उक्त बिजली के खम्भे के टूटने से पंजवार गांव के करीब दो सौ घरों में अंधेरा पसर गया।ग्रामीणों ने बिजली विभाग से क्षतिग्रस्त पोल को बदलकर अविलम्ब बिजली बहाल करने की मांग की है।
यह भी पढे
दस साल बाद भी खत्म नहीं हुई दहेज की चाहत, विवाहिता की मौत.
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार शराब माफियाओं को किया गिरफ्तार.
मधुबनी हत्याकांड का मुख्य आरोपित प्रवीण झा सहित 6 गिरफ्तार.
मोतिहारी में दिनदहाड़े बड़ी घटना को दिया अंजाम…भूमि विवाद में दवा दुकानदार को मारी गोली, मौत…
देशभर में लागू होगा दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश, कार में भी मास्क पहनना हुआ जरूरी