दहेज नहीं मिलने से दूल्हा नाराज:रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचा,फिर….
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के छपरा में प्रेमिका से चोरी-छिपे मिलने आए प्रेमी की घरवालों ने शादी करा दी। दूल्हा बना प्रेमी शादी में दहेज की मांग करने लगा। दहेज लेना अपराध है जानते हुए भी कहा कि मैं किसी से नहीं डरता। उसे बाइक, कैश और बर्तन चाहिए। हालांकि बाद में लड़के को समझा-बुझाकर कर शादी के लिए मना लिया गया।
मामला सोमवार रात परसा थाना क्षेत्र के बलिगांव पंचायत के भिखारी छपरा गांव का है। यहां ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े को एक साथ पकड़ा। लड़की के परिजन और ग्रामीणों ने मिलकर दोनों की शादी करा दी। शादी का वीडियो वायरल हो रहा।
बताया जा रहा है मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुवालपुर निवासी भारत राम के बेटे कर्ण कुमार का परसा थाना क्षेत्र के भिखारी छपरा निवासी वकील राम की बेटी सोनी कुमारी से अफेयर था। पिछले 4 सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। ऐसे में सोमवार देर रात वह रात के अंधेरे में सोनी से मिलने पहुंचा था। लड़की के परिजन ने उसे पकड़ लिया। मंगलवार सुबह दोनों का विवाह करा दिया गया। लड़का-लड़की दोनों बालिग बताए जा रहे।
सोनी के गांव में हुई कर्ण की बहन की शादी
प्रेमी कर्ण कुमार की बहन की शादी परसा के भिखारी छपरा गांव में मिथुन कुमार के साथ हुई है। ऐसे में कर्ण का सोनी के गांव आना-जाना लगा रहता था। इसी दौरान दोनों में पहले दोस्ती हुई, फिर प्यार हो गया। इसको लेकर कई बार पंचायत हो चुकी थी, लेकिन शादी की बात नहीं बन पाई थी।
वहीं, सोमवार देर रात पकड़े जाने के बाद लड़की के परिजनों ने आनन-फानन में दोनों की शादी करवा दी।
दहेज के लिए जिद करता रहा प्रेमी
घटना में उस समय फिर परेशानी खड़ी हो गई, जब शादी की तैयारियों के बीच दूल्हा अचानक दहेज मांगने लगा। इसके बाद स्थानीय लोग और परिजन द्वारा समझाए जाने के बाद तैयार हुआ। पकड़े गए युवक के परिजन को बुलाने के लिए कई बार फोन किया गया, लेकिन परिजन विवाह को लेकर तैयार नहीं थे। शादी के बाद युवक ने कहा कि अब क्या कर सकते हैं। फिलहाल शादी के बाद प्रेमी युगल लड़के के घर मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुवालपुर चले गए।
- यह भी पढ़े…………..
- लूडो में पैसे हारने पर बैंक मैनेजर ने किया सुसाइड!
- अपनी समस्याएं नि:संकोच पुलिस के समक्ष रखें, त्वरित की जाएगी कार्रवाई
- सुप्रीम कोर्ट से उद्धव कैंप को झटका,शिंदे गुट ही ‘शिवसेना.
- साइबर ठगों के निशाने पर मेल आईडी:कांटेक्ट नंबर निकाल कर रहे हैं ठगी
- झारखण्ड के मुख्य अभियंता के मैरवा के लेभरी स्थित मकान में ईडी ने की छापेमारी