महावीरी विजयहाता में संकुल की बैठक संपन्न
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में संकुल-स्तरीय बैठक संपन्न हुई। संकुल के आठों विद्या भारती विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की इस बैठक की अध्यक्षता संकुल संयोजक ओमप्रकाश दुबे ने की। संकुल बैठक में प्रस्तावना उद्बोधन करते हुए विजयहाता के प्राचार्य एवं संकुल प्रमुख शम्भुशरण तिवारी ने बैठक के उद्देश्यों की चर्चा की।
इस बैठक में महावीरी विजयहाता के प्राचार्य शम्भुशरण तिवारी के साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह, महावीरी बरहन गोपाल के प्रधानाचार्य ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव, महावीरी बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती सिमी कुमारी, बड़हरिया के प्रधानाचार्य चित्तरंजन सिंह, सरस्वती विद्या मंदिर, महाराजगंज के प्रधानाचार्य विजय रंजन, सरस्वती शिशु मंदिर, महाराजगंज के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार उपाध्याय, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में सत्र 2025-26 के लिए संकुल के पदाधिकारियों, सह- संयोजक शिवेन्द्र विनोद कुशवाहा, संकुल सह-प्रमुख विजय रंजन आदि द्वारा संकुल स्तरीय विषय प्रमुखों का नाम तय किया गया, जिसमें शारीरिक शिक्षा,योग शिक्षा,संस्कृत शिक्षा, संगीत शिक्षा, क्रीड़ा शिक्षा इत्यादि विद्या भारती के केंद्रीय विषय शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त अन्य शैक्षणिक विषयों के संकुल स्तरीय प्रशिक्षण की संभावित तिथि, स्थान एवं समय का निर्धारण किया गया। प्राचार्य शम्भुशरण तिवारी द्वारा कई महत्वपूर्ण विषयों पर महत्वपूर्ण एवं मार्गदर्शक चर्चा की गई। बैठक के अंत में संकुल संयोजक ओमप्रकाश दुबे ने उद्बोधन करते हुए इस बैठक की सफलता के लिए सक्रिय क्रियान्वयन की अपेक्षा की।
मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव तथा आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र ने बताया कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न इस बैठक की समाप्ति शांति मंत्र द्वारा हुई।
यह भी पढ़े
एक करोड़ रूपये की मादक पदार्थ के साथ दो तस्कार गिरफ्तार
राजद नेता डॉ अरुण ने बसंतपुर बंगला जामा मस्जिद में दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया
मशरक की खबरें : बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे निजी नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी